तेलियरगंज और मजार चौराहे के बीच ओल्ड कैंट केंद्रीय विद्यालय के सामने रात करीब 11 बजे यह हादसा हुआ। चार युवक अपाचे बाइक पर सवार होकर मजार चौराहे की तरफ जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ हादसा इतना भयंकर था सड़क की दोनों लेन पर बॉडी बिखर गयी थी और पूरी तरह से सड़क खून से रंग गई थी। घटना स्थल पर हड्डियों के टुकड़े कुछ दूर तक बिखरे मिले।
हादसे में आदर्श, गौतम और शनि नामक के युवकों की मौत हो गई है। जबकि गोलू नाम का युवक जख्मी है। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। देर रात तीन युवकों की मौत से कोहराम मच गया। सूचना पाकर युवकों के परिवार के लोग एसआरएन अस्पताल पहुंच गए जहां चीखें गूंजने लगीं। बताते हैं कि एक बाइक पर चारों युवक निकले थे। तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकराई और बाइक सवार युवक खंभे, दीवार से टकराते हुए दूर जा गिरे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी खून से लथपथ हो गए। जब तक आसपास के लोग पहुंचते युवकों का अत्याधिक खून बह चुका था। सभी को अस्पताल ले जाया गया लेकिन तीन युवकों ने दम तोड़ दिया। आधी रात एसआरएन अस्पताल में चीखें गूंजती रहीं। सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हादसे वाली जगह पर खून ही खून बिखरा हुआ था।