प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के मजार तिराहे के पास स्थित केंद्रीय विद्यालय के सामने बुधवार देर रात बाइकसवार चार दोस्त खंभे से टकराकर बीच सड़क पर गिर गए। इसके बाद यहां से गुजर रहे अज्ञात वाहन के कुचलने से तीन की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर है। चारों रावण शोभायात्रा देखकर एक ही बाइक से लौट रहे थे। शिवकुटी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मऊआइमा के गांव बशहरा निवासी आशुतोष गौतम (22), तेलियरगंज निवासी आदर्श (15), तेलियरगंज अंबेडकर पार्क निवासी शनि गौतम (16) और कार्तिकेय गौतम (20) मंगलवार रात कटरा में रावण शोभायात्रा देखने आए थे। रात करीब 11:30 बजे शोभायात्रा देखने के बाद सभी चारों दोस्त एक ही बाइक से वापस लौट रहे थे। बैंक रोड मजार तिराहे के पास स्थित केंद्रीय विद्यालय के सामने पहुंचे तो बिजली के खंभे से उनकी बाइक टकरा गई। इससे सभी सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए। इसी दौरान वहां से तेज रफ्तार अज्ञात वाहन गुजरा और चारों उसकी चपेट में आ गए। आसपास के लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने आशुतोष, आदर्श और शनि को मृत घोषित कर दिया। जबकि कार्तिकेय को गंभीर हाल में अस्पताल भेजा जहां खबर लिखे जाने तक उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। वहीं मौके पर पहुंची शिवकुटी पुलिस ने सभी के परिजनों को सूचना दे दी है। देर रात परिजन अस्पताल पहुंच गए।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि खंभे से टकराने के बाद सभी युवक सड़क पर गिर गए। तेज रफ्तार से गुजर रहे अज्ञात वाहन ने तीनों को कुचल दिया। इससे उनकी हालत और गंभीर हो गई। वहीं, पुलिस घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी रही।
प्रत्यक्षदर्शी रामपाल समेत अन्य ने बताया कि एक बाइक पर चार लोग सवार थे। खंभे से टकराने के बाद चारों बीच रोड पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए। सभी दर्द से कराह रहे थे। थोड़ी ही देर में चारों की हालत बेहद गंभीर हो गई। अस्पताल ले जाने पर तीन को मृत घोषित कर दिया गया। शिवकुटी थाना प्रभारी रुकमपाल सिंह ने बताया कि एक की हालत गंभीर बनी हुई है।