Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज में सीज किए गए अस्पताल में गलत इलाज से महिला की मौत, जमकर हंगामा

SV News

परिजनों ने अस्पताल के सामने शव रख जमकर किया हंगामा

प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारीबारी स्थित मां शारदा हॉस्पिटल में महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। प्रिया तिवारी (32) वर्ष का मायका खीरी थाना क्षेत्र के डीहार गांव में है। प्रिया का विवाह कोरांव थाना क्षेत्र के भगेसर निवासी धर्मेंद्र तिवारी के साथ हुआ था। 26 अगस्त मंगलवार को बुखार होने पर परिजनों ने प्रिया को मां शारदा हॉस्पिटल नारीबारी में भर्ती कराया गया था। उपचार के बाद दो सितंबर को उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। परिजनों का आरोप है कि घर पहुंचते ही प्रिया तिवारी की हालत बिगड़ने लगी। पुनः अस्पताल आने पर अस्पताल द्वारा कोई इलाज नहीं किया गया और प्रयागराज अस्पताल के लिए एंबुलेंस से रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताया गया कि महिला की मृत्यु हो चुकी है। मृतका प्रिया तिवारी की तीन बेटियां क्रमशः भैरवी तिवारी (7) ध्यानवी तिवारी (5) और ज्ञानवी तिवारी (6) माह की है। महिला की मौत के बाद उसके पति धर्मेंद्र सहित पिता भाई बहन आदि का रो-रो कर बुरा हाल है। मरीज के परिजन शव को अस्पताल के सामने रख कर विरोध जताने लगे। सूचना पाकर एसीपी बारा कुंजलता, थानाध्यक्ष शंकरगढ़ यशपाल सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर परिजनों को समझाने में लगे रहे। अंततः हॉस्पिटल संचालक द्वारा तीनों बच्चियों के भविष्य के लिए मुआवजा देने पर परिजन घर के लिए लौटे।
बुधवार को मृतका का अन्तिम संस्कार ससुराल भगेसर में किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि विगत 24 मई को एनीमिया के मरीज का पथरी का ऑपरेशन करने से मौत के बाद सीएमओ के आदेश से डिप्टी सीएमओ द्वारा हॉस्पिटल को सील करते हुए पंजीकरण निरस्त किया गया था। फिर भी सील तीसरे दिन से ही हॉस्पिटल निरन्तर चल रहा है और आए दिन गलत इलाज से मरीजों की मौत हो रही है। ज्यादा बवाल बढ़ने पर लेनदेन कर मामले को रफ़ादफा कर दिया जाता है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। यह अस्पताल जब से खुला है तब से यही होता चला आ रहा और तो और लोगों के कई बार शिकायत करने के बावजूद यहां मौत का खेल रुक नहीं रहा है। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर डीएम ने टीम गठित कर जांच कराने का निर्देश सीएमओ को दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad