व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश, मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश
प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को स्वरूपरानी चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर मरीजों को उपलब्ध सुविधाओं और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी, अपर नगर मजिस्ट्रेट और डिप्टी कलेक्टर भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने अस्पताल में साफ-सफाई, पेयजल, चिकित्सकों की उपस्थिति, ओपीडी में समय से उपचार और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित बनाए रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ट्रामा सेंटर, ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड और अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने यूपीसीडको द्वारा कराए जा रहे छात्रावास निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण और शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। मोर्चरी के पास सीवर लाइन निर्माण कार्य को भी जल्द से जल्द पूर्ण कराने के आदेश दिए। उन्होंने अस्पताल की खराब सड़कों को तत्काल दुरुस्त कराने और सभी चिकित्सकों व स्टाफ को समय पर उपस्थित रहकर मरीजों का समुचित उपचार करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि ड्यूटी रूम के बाहर शिफ्टवार तैनात चिकित्सकों के नाम, मोबाइल नंबर और ड्यूटी समय स्पष्ट रूप से लिखे जाएं ताकि मरीजों को जानकारी आसानी से मिल सके। उन्होंने अस्पताल में हेल्पडेस्क बनाने के निर्देश दिए जिससे मरीजों को किसी सुविधा के लिए भटकना न पड़े। साथ ही साफ-सफाई, पेयजल, समय पर ओपीडी में चिकित्सकों की उपस्थिति और मरीजों के लिए सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निरीक्षण में मिली कमियों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए उन्हें तुरंत सुधारा जाए ताकि मरीजों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूजा मिश्रा ने कार्डियोलॉजी विभाग, 2डी ईसीएचओ और ईसीजी कक्ष का निरीक्षण किया। उपस्थिति पंजिका के अवलोकन में सभी चिकित्सक और कर्मचारी उपस्थित पाए गए। आईसीयू में भर्ती मरीजों से बातचीत के दौरान उन्होंने उपचार और दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। मरीजों ने बताया कि ज्यादातर दवाइयां अस्पताल से ही मिल जाती हैं और बाहर से दवा खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने शौचालयों की बेहतर साफ-सफाई के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनीता सिंह ने महिला एवं प्रसूति रोग विभाग और मनोचिकित्सा विभाग की ओपीडी का निरीक्षण किया। प्रसूति वार्ड-4 में सभी बेड भरे हुए पाए गए। वार्ड और महिला शौचालय की सफाई में कमी मिलने पर उन्होंने तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह ने मुख्य बिल्डिंग के मेडिकल वार्ड, सर्जिकल वार्ड, डेंगू वार्ड, मेडिसिन विभाग और दवा स्टोर का निरीक्षण किया। मरीजों से बातचीत में उन्होंने अस्पताल की सेवाओं की जानकारी ली। मरीजों ने अस्पताल की सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया और बताया कि दवाएं अस्पताल से ही उपलब्ध हो रही हैं। साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई और सभी चिकित्सक व स्टाफ उपस्थित पाए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल में मरीजों की सभी मूलभूत आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी विभाग मिलकर कार्य करें ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें और प्रयागराज का यह प्रमुख चिकित्सालय सेवा के क्षेत्र में उदाहरण प्रस्तुत करे।


