Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

छह करोड़ की धोखाधड़ी में वांछित नीरज एसटीएफ ने दबोचा

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। जार्ज टाउन थाने में दर्ज करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में वांछित आरोपी नीरज कुमार जायसवाल उर्फ सुल्लू को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी करीब दो साल से फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए नेपाल भाग गया था।

जार्ज टाउन थाने में दर्ज करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में वांछित आरोपी नीरज कुमार जायसवाल उर्फ सुल्लू को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी करीब दो साल से फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए नेपाल भाग गया था।

एसटीएफ की टीम ने शनिवार को कीडगंज थाना क्षेत्र स्थित मिंटो पार्क, मनकामेश्वर मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर नए पुल के नीचे से नीरज कुमार जायसवाल उर्फ सुल्लू निवासी काशीराज नगर कटघर, थाना मुट्ठीगंज को गिरफ्तार किया। इससे पहले मामले की जांच पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश के आदेश पर एसटीएफ को सौंपी गई थी। विवेचना का कार्य उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह और पर्यवेक्षण डीएसपी शैलेश प्रताप सिंह, एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज की तरफ से किया जा रहा था।

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वर्ष-2016 से अपने साथी सुधीर केसरवानी के साथ संगम कंस्ट्रक्शन कंपनी में एजेंट के रूप में कार्य करता था। इस दौरान दोनों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर कंपनी के लगभग छह करोड़ 40 लाख रुपये गबन कर लिए थे। नीरज ने बताया कि उसने 75 लाख रुपये कंपनी के मालिक को लौटा दिए थे, लेकिन शेष रकम नहीं लौटाने पर कंपनी के स्वामी भौलेंद्र सिंह निवासी बाघंबरी गद्दी, अल्लापुर ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

जांच के दौरान पता चला कि नीरज गिरफ्तारी से बचने के लिए नेपाल भाग गया। लंबे समय से पुलिस और एसटीएफ को उसकी तलाश थी। गिरफ्तारी के बाद नीरज को जार्ज टाउन थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस की तरफ से आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad