प्रयागराज (राजेश सिंह)। आज रविवार को मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रीतमदास प्रेक्षागृह में राष्ट्रीय सम्मेलन ‘हेल्थकॉन’ आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे होगा। सम्मेलन में कई राज्यों के डॉ. विविध विषयों पर विचार व्यक्त करेंगे। यह आयोजन इलाहाबाद नर्सिंग होम्स व निजी डॉक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से हो रहा है।
इस संबंध में आज शनिवार को प्रेस क्लब में आयोजन समिति के प्रमुख डॉ. सुशील कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस किया। उन्होंने कहा सम्मेलन में डॉ. अंजू गुप्ता और डॉ. राज किशोर अग्रवाल स्मृति व्याख्यान होगा। इसके तहत एम्स नई दिल्ली की डॉ. उमा कुमार संयुक्त व नए उपचार में डायग्नोस्टिक दुविधा विषय और डॉ. मधुकर राय बीएमआई से परे मोटापा विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।
डॉ. बीबी अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर डॉ. अरुण मिश्र, डॉ. निशांत मालवीय, डॉ. राजीव गर्ग, डॉ. मिनी आनंद,डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. पुनीत अग्रवाल, डॉ. अक्षय बत्रा भी संबोधित करेंगे।
