प्रयागराज (राजेश सिंह)। नगर निगम ने आगामी छठ पूजा पर्व को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी के नेतृत्व में शनिवार को शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के विष्णा पुरी घाट, भागलपुरवा घाट और नीवा घाट का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, रास्तों की मरम्मत और आवागमन की सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने विशेष रूप से कहा कि जिन घाटों पर पानी भरने से दलदल की स्थिति बन गई है, वहां बालू की बोरियां बिछाकर मार्ग को समतल किया जाए और श्रद्धालुओं के लिए सुगम रास्ता बनाया जाए।
महापौर ने यह भी निर्देश दिए कि जहां दलदल या फिसलन की संभावना हो, वहां अस्थाई बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए ताकि कोई दुर्घटना न हो। उन्होंने अधिकारियों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, टैंकर, मोबाइल टॉयलेट और चेंजिंग रूम जैसी सुविधाएं भी समय से सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
इस निरीक्षण के दौरान पार्षद कामिनी अनिल कुशवाहा, दीपिका पटेल, शिव भारतीय, सुनीता अमरजीत सिंह, आशीष द्विवेदी, प्रेम नारायण केसरवानी, मंडल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, मुख्य अभियंता (विद्युत) संजय कटियार, अधिशासी अभियंता (सिविल) अनिल मौर्य, सहायक अभियंता (सिविल) डंबर सिंह, अवर अभियंता अमित, अभियंता (विद्युत) अकरम, मनोज केसरवानी, आशीष केसरवानी और हिमालय सोनकर सहित अन्य नगर निगम अधिकारी उपस्थित रहे।
महापौर ने कहा कि नगर निगम पूरी तैयारी के साथ काम कर रहा है, ताकि इस वर्ष का छठ पूजा पर्व श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और भव्य तरीके से संपन्न हो सके।
