प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में हिस्ट्रीशीटर साजन मेहतर की हत्या मामले में पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। शनिवार को पुलिस ने गुन्नू पासी, निवासी बाघम्बरी गद्दी, अल्लापुर, को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में गुन्नू ने वारदात के दौरान मौजूद रहने की बात स्वीकारी है। उस पर नौ मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
इससे पहले पुलिस अंकित पांडेय, राम सिंह पासी उर्फ करिया पासी, अमित कुमार उर्फ डब्बू पासी, शीलू पासी और प्रिंस भारतीय को गिरफ्तार कर चुकी है। अब तक कुल छह आरोपी पकड़े जा चुके हैं, जबकि मुख्य आरोपी सिकंदर पासी समेत नौ अन्य अभी फरार हैं।
शहर से लेकर कौशांबी तक छापेमारीफरार आरोपियों की तलाश में पुलिस और एसओजी की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। कई ठिकानों पर रात-दिन छापेमारी की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि सिकंदर पासी इलाके के एक पुराने गैंग से जुड़ा रहा है और पुलिस उसके नेटवर्क की जांच कर रही है।
एडीसीपी नगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को अलग-अलग इलाकों में लगाया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी सिकंदर पासी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।