मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा में कोटेदार संघ के पदाधिकारी अविनाश सिंह उर्फ रामबाबू सिंह कोटेदार के नेतृत्व में सैकड़ों कोटेदारों ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने फरवरी से अक्टूबर तक नौ महीने का वितरण कमीशन न मिलने का आरोप लगाते हुए नवंबर से खाद्यान्न वितरण रोकने की चेतावनी दी है।
ज्ञापन में बताया गया है कि मेजा, मांडा और उरूवा विकासखंडों के उचित दर विक्रेताओं को फरवरी से अक्टूबर तक का कमीशन अभी तक नहीं मिला है। कोटेदारों ने मांग की है कि उनका बकाया कमीशन एक सप्ताह के भीतर जारी किया जाए।
कोटेदारों के अनुसार, उन्होंने इससे पहले प्रयागराज स्थित जिला पूर्ति कार्यालय में भी कमीशन भुगतान को लेकर बात की थी। तब विभाग ने दीपावली से पहले भुगतान का आश्वासन दिया था, लेकिन यह वादा पूरा नहीं हुआ।
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर उनका कमीशन नहीं दिया गया, तो वे नवंबर माह में खाद्यान्न का वितरण नहीं करेंगे। इस स्थिति में वे अपनी ई-पास मशीनें मेजा स्थित आपूर्ति विभाग कार्यालय में जमा करने को मजबूर होंगे।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि खाद्यान्न वितरण में कोई बाधा उत्पन्न होती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। अवधेश कुमार कुशवाहा, मनोज कुमार शुक्ल, दिलीप कुमार सोनकर सहित सैकड़ों कोटेदार मौजूद रहे।
