प्रयागराज (राजेश सिंह)। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह के चचेरे भतीजे एलएन सिंह उर्फ पप्पू की हत्या की वजह सामने आई है। पुलिस जांच में पता चला कि पप्पू के दोस्त बबलू की पत्नी विजेता अपने बेटे साहिल को नशा कराने से रोकने के लिए आरोपी विशाल से विवाद हो गया।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह के चचेरे भतीजे एलएन सिंह उर्फ पप्पू की हत्या की वजह सामने आई है। पुलिस जांच में पता चला कि पप्पू के दोस्त बबलू की पत्नी विजेता अपने बेटे साहिल को नशा कराने से रोकने के लिए आरोपी विशाल से विवाद हो गया। नशे के विवाद में टोकने पर आरोपी ने पप्पू की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। जांच में पता चला कि हर्ष होटल के पास रहने वाला बबलू मृतक पप्पू का अच्छा दोस्त था। इसलिए पप्पू का अक्सर बबलू के घर पर आना-जाना था। जबकि यही का रहने वाला आरोपी विशाल और बबलू का बेटा साहिल आपस में मुंहबोला मामा-भांजे हैं। विशाल नशे का आदी है और आए दिन साहिल को नशा कराने लगा। इस बात की जानकारी साहिल की मां विजेता को हो गई। इसे लेकर विजेता और विशाल के बीच कई बार बहसबाजी हुई। घटना के एक दिन पहले जमकर विवाद हुआ।
आसपास के लोगों ने किसी तरह से मामला शांत करवाया। बृहस्पतिवार रात विशाल का साहिल के पास फोन आया और उसे नशा करने के लिए अपने पास बुलाने लगा। इन्कार करने के बावजूद बार-बार फोन आने पर साहिल ने अपनी मां विजेता को बात बता दी। थोडी देर में नशे के हालत में विशाल साहिल के घर पहुंचा और उसे अपने साथ ले जाने के लिए जबरदस्ती करने लगा। इसी बात को लेकर विजेता और विशाल कहासुनी हो गई। तभी मौके पर पप्पू पहुंचे तो मामला और बढ़ गया। इससे गुस्साए आरोपी विशाल ने पप्पू के पेट में कई बार चाकू से वार किया। बीच-बचाव में पप्पू का हाथ कट गया। आसपास के लोग मौके पर आए तो आरोपी मौके से फरार हो गया।
आरोपी बोला, मुझे मारा तो मैंने भी मार दिया...
पकड़े गए आरोपी विशाल ने पूछताछ में बताया कि उसने नशे में घटना को अंजाम दिया है, उसने पुलिस को अपना सिर दिखाते हुए बोला कि विवाद के दौरान पप्पू ने हमला किया था, जिससे सिर पर गंभीर चोट आई। उन्होंने मुझको मारा था इसलिए मैंने भी मार दिया। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने मां-बेटे को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इनकी भूमिका की भी जांच कर रही है। वहीं, सिविल लाइंस पुलिस आरोपी विशाल हरिजन पर हत्या व साजिश के तहत केस दर्ज कर लिया है।
दो भाईयों बड़े थे पप्पू
मूलरूप से गाजीपुर के थाना सादात गांव डहरमौवा-कौड़ा रहने वाले पप्पू दो भाईयों में बड़े थे। उनके भाई अमिताभ सिंह पुणे में रहते हैं। जबकि पिता आरडी सिंह की कोरोना काल के दौरान मौत हो चुकी है, वह एयरफोर्स से सेवानिवृत्त थे। वहीं, पप्पू पिछले कई वर्षों से धूमनगंज के अलका विहार कॉलोनी में बेटे राज नारायण (22) और पत्नी सरिता सिंह के संग रहते थे। वह वर्ष 2005 में केबल डिश का कारोबार करते थे, लेकिन बाद में व्यापार चौपट होने के बाद वह एक निजी समाचार चौनल से जुड़ गए थे। जबकि इनका बेटा राज नारायण बीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद धूमनगंज स्थित एक इंस्टीट्यूट से ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स कर रहा है।
आरोपी विशाल पर हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में आरोपी नशे का आदी है, नशे के विवाद को लेकर ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। - डॉ. अजय पाल शर्मा, अपर पुलिस आयुक्त