प्रयागराज (राजेश सिंह)। एयरपोर्ट कोतवाली के गांजा गांव स्थित ससुर खदेरी नदी से जुड़े नाले में शनिवार दोपहर लापता नवविवाहिता का सड़ा गला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान गौसपुर कटहुला के मजरा फुलवारी बाग निवासी किशन लाल की बेटी रविता (20) के रूप में हुई है। सूचना पाकर डॉग स्क्वॉयड के साथ आई पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बेटी की हत्या की आशंका जताई है।
गौसपुर कटहुला गांव के मजरा फुलवारी बाग निवासी किशन लाल मजदूरी कर गुजारा करते हैं। परिजनों के मुताबिक रविता की दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। रविता सबसे छोटी बेटी थी। एक माह पहले सात सितंबर को उसने पीपल गांव के फतेहपुर मोहल्ला निवासी राकेश कुमार से कोर्ट मैरिज किया था। इस रिश्ते से ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे।
बड़ी बहन ने बताया कि कोर्ट मैरिज के बाद रविता अपने पति के साथ उसके घर पिपरी कोतवाली के कमालपुर बरेठी आई थी। कुछ दिनों तक रहने के बाद वह ससुराल लौट गई। पांच अक्तूबर को रविता अपने पति राकेश के साथ प्रयागराज के झलवा में मेला घूमने गई थी। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में वह लापता हो गई। पति राकेश ने घर लौटकर रविता की मां कुंती देवी को घटना की जानकारी दी। बेटी के लापता होने की जानकारी पाकर परिजनों में हड़कंप मच गया।
परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, सुराग न लगने पर अगले दिन सुबह पुलिस को तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पांच दिन बाद शनिवार दोपहर गांजा गांव के बाहर चरवाहों ने नाले में सड़ा गला शव देखा तो उनके होश उड़ गए। उसकी कटी उंगली देखकर परिजनों ने शव की शिनाख्त की। थोड़ी ही देर में शव मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद से घटनास्थल का निरीक्षण कर सैंपलिंग के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बेटी की मौत से परिजन रो-रोकर बेहाल है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल अभी तक परिजनों ने तहरीर नहीं दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच की जा रही है। ससुराल पक्ष को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।