प्रयागराज (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए साक्षात्कार की तिथि जल्द घोषित की जा सकती है। कार्यवाहक अध्यक्ष राम सुचित के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद शासन की ओर से इस संबंध में बुधवार तक कोई आदेश आने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए साक्षात्कार की तिथि जल्द घोषित की जा सकती है। कार्यवाहक अध्यक्ष राम सुचित के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद शासन की ओर से इस संबंध में बुधवार तक कोई आदेश आने की उम्मीद है। राम सुचित ने दिवाली के मौके पर लखनऊ में सीएम से शिष्टाचार मुलाकात की। कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद यह उनकी सीएम से पहली मुलाकात थी। राम सुचित ने प्रो.कीर्ति पांडेय के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद आयोग में बनी स्थिति से सीएम को अवगत कराया।
उन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का साक्षात्कार और प्रवक्ता भर्ती परीक्षा स्थगित किए जाने के बाद प्रतियोगियों की नाराजगी से भी सीएम को अवगत कराया। इस संबंध में प्रतियोगियों की ओर से जारी धरना-प्रदर्शन व दिए गए ज्ञापनों के संबंध में भी सीएम को जानकारी दी। प्रो.कीर्ति पांडेय के इस्तीफे के बाद आयोग की टीईटी, टीजीटी समेत अन्य भर्ती परीक्षाओं को लेकर भी दुविधा की स्थिति बन गई है।
इसी क्रम में राम सुचित की नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर भी चर्चा हुई। क्योंकि, असिस्टेंट प्रोफेसर के 1310 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू है। इसके तहत आयोजित परीक्षा का परिणाम भी आयोग घोषित कर चुका है। लिखित परीक्षा की जारी उत्तरकुंजी पर भी अभ्यर्थियों से आपत्तियां ली जा चुकी हैं। बताया जा रहा है कि सीएम ने जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया।
आयोग के अफसरों का कहना है कि असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती को लेकर प्रक्रिया काफी आगे बढ़ चुकी है। इसके अलावा उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के अन्य रिक्त 1250 पदों की सूची मंगा ली गई है। आयोग का पोर्टल तैयार होने के बाद इन पदों के लिए अधियाचन जारी होने की भी उम्मीद है। इसलिए आयोग पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का दबाव बढ़ गया है। ऐसे में सीएम के हस्तक्षेप के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के साक्षात्कार की तिथि जल्द घोषित की जा सकती है। आयोग सूत्र के अनुसार नए अध्यक्ष की नियुक्ति प्रक्रिया में देर हुई तो बुधवार तक असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के साक्षात्कार के संबंध में शासन से आदेश आ सकता है।
भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए प्रतियोगियों का धरना कल
प्रयागराज। शिक्षा सेवा चयन आयोग में ठप भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने की मांग को लेकर प्रतियोगी बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं। इसी क्रम में युवा मंच की ओर से सोमवार को धरना-प्रदर्शन की घोषणा की गई है। धरना सिविल लाइंस में पत्थर गिरजाघर के पास दिया जाएगा। मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह का कहना है कि प्रो.कीर्ति पांडेय के इस्तीफे के बाद आयोग में सबकुछ ठप हो गया है। इससे प्रतियोगियों का भविष्य अंधकार में है तथा उनमें नाराजगी है। उन्होंने कहा कि नए अध्यक्ष की जल्द नियुक्ति करने या कार्यवाहक अध्यक्ष के माध्यम से ही भर्ती प्रक्रिया को सुचारू तरीके से गतिमान कराने की मांग को लेकर धरना दिया जाएगा। साथ में ज्ञापन सौंपा जाएगा।