प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज कमिश्नरेट के यमुनानगर क्षेत्र में एक प्रशासनिक बदलाव हुआ है। महिला उप निरीक्षक वरुणा राठौर को नैनी थाना क्षेत्र की फूल मंडी चौकी का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इससे पहले, वरुणा राठौर लालापुर थाने में तैनात थीं। उन्हें अब नई जिम्मेदारी के तहत फूल मंडी चौकी का कार्यभार सौंपा गया है। लालापुर थाने में अपनी तैनाती के दौरान, उप निरीक्षक राठौर ने कई आपराधिक मामलों में त्वरित कार्रवाई कर पीड़ितों को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उप निरीक्षक वरुणा राठौर ने अपनी नई जिम्मेदारी पर कहा कि वह इसे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगी।
