प्रयागराज (राजेश शुक्ल)। अभिनेता धर्मेंद्र ने कभी प्रयागराज की यात्रा नहीं की, लेकिन उन्होंने एक बार यहां आने की इच्छा व्यक्त की थी। कांग्रेस नेता श्यामकृष्ण पांडेय ने बताया कि 1984 के लोकसभा चुनाव में अमिताभ बच्चन के चुनाव प्रचार के दौरान, धर्मेंद्र ने उन्हें फोन किया था और चुनाव प्रचार के लिए आने की इच्छा व्यक्त की थी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
अभिनेता धर्मेंद्र ने वर्ष 1984 में इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार अमिताभ बच्चन के लिए चुनाव प्रचार करने की इच्छा जताई थी। ये बात शायद आपको नहीं पता हो। जी हां, सदाबहार हीरो धर्मेंद्र का यूं तो कभी प्रयागराज आना नहीं हुआ। मगर उन्होंने एक बार यहां आने की इच्छा जताई थी। हालांकि संयोगवश उनका आना नहीं हो पाया।
कांग्रेस नेता ने सुनाया वाकया
इस बात का खुलासा किया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चंद्र पाण्डेय ने। उन्हें वर्ष 1984 का वाकया याद आ गया। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद लोकसभा सीट से कद्दावर नेता हेमवती नंदन बहुगुणा के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से सुपर स्टार अमिताभ बच्चन को उतार दिया गया।
उस दिन अमिताभ ने अपने मामा से मिलने की जताई थी इच्छा
देश भर में इस सीट पर हो रहे चुनाव की गूंज थी। चुनाव कैंपन के चौथे दिन यमुनापार में चुनाव प्रचार के लिए अमिताभ के साथ वह और पूर्व सांसद केपी तिवारी गए थे। वहां से शाम को लौटे तो अमिताभ ने अपने मामा जगदीश राजन से मिलने की इच्छा जताई, जो उस समय लोक सेवा आयोग के सदस्य थे।
अमिताभ को फोन कर धर्मेंद्र ने यहां आने को कहा था
पूर्व इलाहाबाद मंडल विकास निगम इलाहाबाद के चेयरमैन रहे रमेश चंद्र पाण्डेय ने बताया कि वहां पर हम लोग बातचीत कर ही रहे थे कि अमिताभ ने बताया कि धर्मेंद्र जी का फोन आया था, वह चुनाव में प्रचार के लिए आना चाहते हैं। उन्हें बुला लिया जाए तो ठीक रहेगा। इस पर पूर्व सांसद केपी तिवारी ने सुझाया कि उन्हें अभी परेशान न करें। आपकी (अमिताभ) लहर चल रही है, फिर बात आई-गई हो गई।

