Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

25 हजार एलईडी लाइटों से सजेगा प्रयागराज माघ मेला

sv news


बिजली विभाग ने किया पूजन, 75 हजार कैम्प कनेक्शन होंगे जारी

प्रयागराज (राजेश सिंह)। संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेला 2026 की तैयारियों ने अब गति पकड़ ली है। मेला क्षेत्र में रोशनी और बिजली आपूर्ति को लेकर गुरुवार को परेड मैदान में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शम्भू कुमार (प्।ै) और निदेशक (तकनीकी) जितेन्द्र नलवाया ने भूमि पूजन कर विद्युत कार्यों का औपचारिक शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रयागराज जोन के वरिष्ठ अभियंता, अधिशासी अभियंता और कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

विद्युत विभाग के अनुसार, इस वर्ष मेला क्षेत्र में 21917 एचटी और एलटी पोल लगाए जाएंगे। वहीं 350 सर्किट किलोमीटर एलटी लाइन और 47 सर्किट किलोमीटर एचटी लाइन बिछाई जाएगी। पूरा क्षेत्र रोशनी से नहाए इसके लिए 25000 एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं। इन लाइटों से न केवल रोशनी बढ़ेगी बल्कि ऊर्जा की बचत भी होगी, क्योंकि सभी लाइटें स्मार्ट एलईडी तकनीक की होंगी।

निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 25 नग 400 केवीए और 35 नग 100 केवीए क्षमता वाले सब-स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं। प्रत्येक सब-स्टेशन पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दो से तीन वैकल्पिक सोर्स उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे किसी भी आपात स्थिति में बिजली बाधित न हो।

श्रद्धालुओं और संस्थाओं की सुविधा के लिए इस बार 75000 कैम्प कनेक्शन जारी किए जाएंगे। विद्युत विभाग का अनुमान है कि मेला अवधि में प्रतिदिन औसतन 8 से 10 मेगावॉट बिजली की खपत होगी, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत अधिक है। विभाग ने बताया कि अब तक 415 पोल खड़े किए जा चुके हैं, 10.5 सर्किट किलोमीटर एलटी लाइन और 1.5 सर्किट किलोमीटर एचटी लाइन बिछाई जा चुकी है, साथ ही 510 एलईडी स्ट्रीट लाइटें पहले ही लगाई जा चुकी हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अभियंता राजेश कुमार, अशोक कुमार, अधीक्षण अभियंता भरत सिंह, आशीष सिन्हा तथा अधिशासी अभियंता अशोक कुमार माघ मेला कैंप में उपस्थित रहे।

विद्युत विभाग का लक्ष्य है कि दिसंबर तक अधिकांश कार्य पूरे कर लिए जाएं, ताकि जनवरी में शुरू होने वाले माघ मेला में हर पंडाल, हर घाट और हर सड़क जगमगाती नजर आए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad