प्रयागराज /चित्रकूट (राजेश सिंह)। चित्रकूट में भीषण हादसा हो गया है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद बस चालक और परिचालक भाग गए। सभी मृतक बोलेरो सवार थे।
झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो और बांदा डिपो की रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दंपती समेत पांच लोग गंभीर घायल हो गए। दिवंगतों में दो सगे भाई शामिल हैं।
हादसे की मुख्य वजह बोलेरो का गलत साइड में आना बताया जा रहा है। हादसा रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे कर्वी कोतवाली क्षेत्र के खोह में पेट्रोल पंप के पास हुआ। हादसे के बाद बस को छोड़कर चालक और परिचालक भाग निकले। एसपी अरुण कुमार सिंह, सीओ अरविंद कुमार और कोतवाल श्याम प्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया और हाईवे पर बाधित यातायात को सुचारु कराया गया।
बांदा डिपो की बस (यूपी 90 टी 5424) में चालक अशोक कुमार गौतम और परिचालक शिवम थे। बस कसौंधन स्थित कर्वी अस्थायी बस स्टैंड से मानिकपुर के लिए निकली थी। बस अपने निर्धारित समय से करीब डेढ़ घंटे लेट थी। इस वजह से बस में कोई यात्री नहीं था। बस स्टैंड से चार किमी ही पहुंची थी कि सामने से गलत साइड आ रही बोलेरो की बस से सीधी टक्कर हो गई।

