मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ला/राजेश सिंह)। जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा के मेजा तहसील आगमन को लेकर सोमवार सुबह से मेजा रोड को सफाई के लिए दर्जनभर सफाई कर्मचारियों की फौज लगा दिया गया है। सुबह जब लोग सो कर उठे और मेजा रोड में चल रहे सफाई अभियान को देखा तो वे भौंचक्क रह गये। कानाफूसी होने लगी कि लगता है मुख्यमंत्री और अन्य विशेष वीवीआईपी आ रहा है।
गौरतलब है कि मेजा रोड चौराहे पर वर्षों से सफाई अभियान नहीं चलाया गया है। कई बार मेजा रोड की गंदगी अखबारों की सुर्खियां भी बनी तब भी स्थानीय प्रधान की कुंभकर्णी नींद नहीं खुली और न ही इस मार्ग से प्रतिदिन आवागमन करने वाले उपजिलाधिकारी व बीडीओ की नज़रें पड़ी।
यही कारण है कि जिलाधिकारी के आगमन को लेकर हर महकमा जाग गया और मेजा रोड की सफाई के लिए दर्जनभर सफाई कर्मचारियों को सफाई अभियान में लगा दिया गया जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।


