रविवार 02 नवंबर को 11 कन्याओं का सामुहिक विवाह व महाप्रसाद वितरण का होगा आयोजन
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। उरुवा विकास खंड अंतर्गत ग्राम सभा टांई सरैया में चल रहे श्री राम कथा के अंतिम दिवस शनिवार 01 नवंबर को कथावाचिका गौरांगी गौरी जी ने भगवान श्रीराम के आदर्शों और जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि श्रीराम सत्य, मर्यादा और धर्म के प्रतीक हैं। महाराज जी ने सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेने और समाज में प्रेम, एकता तथा सद्भाव बनाए रखने का संदेश दिया। कथा के दौरान भजन-कीर्तन, आरती और प्रसाद वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम के अंत में भगवान श्रीराम की अयोध्या वापसी की झांकी निकाली गई, जिसमें पूरे गांव के लोग सम्मिलित हुए। दीपों से सजे मार्ग और जयकारों से गूंजते वातावरण ने एक दिव्य दृश्य उत्पन्न किया।
रविवार 02 नवंबर को 11 कन्याओं का सामुहिक विवाह व महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा।
समापन अवसर पर प्रदीप कुमार सिंह भोला गौतम ने सभी ग्रामवासियों, सहयोगियों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। आरती और दीप प्रज्वलन के साथ कथा का समापन हुआ, और पूरा टाई सरैया ग्राम सभा "जय श्रीराम" के जयघोष से गुंजायमान हो उठा।


