हैदराबाद। तेलंगाना के चेवेला में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर स्थानीय विधायक काले यादैया ने कहा कि सड़क की चौड़ाई कम होने और छळज् केस के कारण रुके चौड़ीकरण कार्य की वजह से यह दुर्घटना हुई। हादसे में 19 लोगों की मौत और कई घायल हुए।
तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के चेवेला मंडल में खनापुर गेट के पास बस और ट्रक की टक्कर में 19 लोगों की मौत हो गई, 20 घायल हैं। सड़क हादसे पर स्थानीय विधायक काले यादैया ने कहा है कि यह दुर्घटना सड़क की संकरी चौड़ाई और अधूरे चौड़ीकरण कार्य के कारण हुई। मीडिया से बातचीत में चेवेला के विधायक यादैया ने बताया कि बिजापुर से मनेगुड़ा तक की सड़क का चौड़ीकरण कार्य पांच साल पहले मंजूर हुआ था, लेकिन कुछ लोगों ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण में आपत्ति दर्ज करवाई थी, जिसके कारण काम रुक गया।
उन्होंने कहा यह सच है कि सड़क बहुत संकरी है। इस मार्ग पर वाहनों की भारी आवाजाही रहती है। पांच साल पहले चौड़ीकरण की मंजूरी मिल चुकी थी, लेकिन कुछ लोगों ने छळज् में केस किया था। इस वजह से काम शुरू नहीं हो सका और इसी कारण यहां अक्सर हादसे होते हैं। विधायक ने आगे बताया कि अब छळज् में केस वापस ले लिया गया है और सड़क कार्य दो दिन पहले ही फिर से शुरू हुआ है।
मंत्री मोहम्मद अजहरुद्दीन ने रंगारेड्डी हादसे पर जताया दुख
तेलंगाना के मंत्री मोहम्मद अजहरुद्दीन ने रंगारेड्डी जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर गहरा दुख जताया है। इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे। मंत्री अजहरुद्दीन ने कहा जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। यह एक हादसा था, शायद यह ईश्वर की इच्छा थी। लेकिन हमें उनके लिए और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। अजहरुद्दीन ने इस हादसे को “दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद” बताया और कहा कि ऐसे हादसे दोबारा न हों, इसके लिए आवश्यक कदम उठाना जरूरी है।
हादसे के बाद राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और कई मंत्रियों ने घटना पर गहरा शोक जताया और घायलों के इलाज के लिए प्रशासन को तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
गौरतलब है कि आज सुबह चेवेला के पास एक टिपर ट्रक ने राज्य परिवहन निगम की बस को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का माल बस पर जा गिरा। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस ने बताया कि हादसे की प्राथमिक वजह ट्रक चालक का गलत दिशा में वाहन चलाना लग रही है। हादसे में बस की परिचालक राधा ने बताया कि घटना के समय बस में 72 यात्री सवार थे। उन्होंने दुर्घटना के लिए पूरी तरह से टीपर चालक को जिम्मेदार ठहराया। राधा को सिर पर हल्की चोटें आई हैं और वे अस्पताल में इलाज करा रही हैं।