Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

कपड़ा कारोबारी से दुकान के अंदर पिस्टल सटाकर एक लाख रुपए लूट

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)।  लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर लालगोपालगंज तिराहे के पास नकाबपोश लुटेरों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। दुकान में घुसकर पिस्टल के बल पर कपड़ों के थोक व्यापारी से करीब एक लाख रुपए लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी के भाई और दुकान में मौजूद कर्मचारी को जान से मारने की धमकी देते हुए पिस्टल सटा दी और फिर वारदात को अंजाम देकर भाग निकले।

लालगोपालगंज तिराहे के समीप दिनेश केसरवानी की ‘विराट ट्रेडर्स’ नाम से कपड़े की थोक दुकान है। शुक्रवार शाम करीब 6रू15 बजे काले रंग की बाइक से तीन बदमाश दुकान के पास पहुंचे। बाइक खड़ी कर तीनों पैदल दुकान के अंदर दाखिल हुए। तीनों ने अपने चेहरे ढक रखे थे।

काउंटर पर मौजूद दिनेश केसरवानी के छोटे भाई दिलीप केसरवानी को एक बदमाश ने पिस्टल सटा दी, जबकि दूसरे बदमाश ने दुकान में काम कर रहे कर्मचारी अमन अंसारी को गोली मारने की धमकी देते हुए काबू में ले लिया। कुछ ही पलों में बदमाशों ने गल्ले में रखी नकदी समेटी और बाइक पर सवार होकर कुंडादृप्रतापगढ़ की ओर भाग निकले।

घटना के बाद दिलीप केसरवानी और अमन अंसारी ने शोर मचाया, जिस पर आसपास के व्यापारी मौके पर जुट गए। व्यस्त इलाके में सरेआम हुई लूट से व्यापारियों में दहशत फैल गई।

सूचना मिलते ही नवाबगंज थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी, जिसमें बदमाश वारदात को अंजाम देते दिखाई दिए। पुलिस तलाश में लगी रही लेकिन बदमाशों का देर रात तक कुछ पता नहीं चल सका था।

व्यापारी दिलीप केसरवानी के अनुसार लूट की रकम करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है। कलेक्शन का मिलान होने के बाद रकम में कुछ बदलाव हो सकता है। एसीपी सोरांव श्यामजीत प्रमिला सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में करीब एक लाख रुपये की लूट सामने आई है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमों के साथ एसओजी गंगानगर को भी लगाया गया है। ।

हाईवे पर स्थित दुकान में सरेशाम लूट की घटना नवाबगंज पुलिस पर बड़ा सवाल है। आला अधिकारियों का आदेश है कि शाम के वक्त बाजारों में खास सतर्कता बरती जाए। थाना प्रभारी खुद पूरी टीम के साथ गश्त पर निकलें और संदिग्धों की चेकिंग करें। अब सवाल यह है कि अगर अधिकारियों के आदेश का पालन हो रहा था तो लुटेरे पिस्टल लेकर कैसे बेखौफ टहलते रहे। कैसे एक बाइक पर तीन बदमाश घूमते रहे और पुलिस की नजर उन पर नहीं पड़ी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad