Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

विजली विभाग के अधिकारी के सूने घर लाखों की चोरी

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। एडीए कालोनी स्थित विद्युत विभाग में तैनात एकाउंट अफसर के सूने घर में घुसे 70 हजार रुपये और लाखों के जेवरात उठा ले गए। मोबाइल से जुड़े सीसीटीवी कैमरे में घर के अंदर चोरों को देखा तो पीड़ित ने इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी। सूचना पर पहुंचे पड़ोसियों ने घर में घुसे एक चोर को पकड़ लिया। वहीं उसके साथी गहने लेकर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस पकड़े गए चोरी के आरोपित के साथी की तलाश कर रही है।

नैनी थाना क्षेत्र के एडीए कालोनी निवासी रवि प्रकाश पथिक विद्युत विभाग में एकाउंट अफसर हैं। इन दिनों वह बनारस में कार्यरत हैं। 21 दिसंबर को बच्चों का स्कूल बंद होने के बाद पूरा परिवार बनारस गया हुुआ था।

गुरुवार रात डेढ बजे के बाद उनके घर में दो चोर घुस गए थे। मोबाइल से अटैज सीसीटीवी कैमरे में उन्होंने घर में अंदर अनजान आदमी को घुसा देखकर पास में रहने वाले अपने रिश्तेदार जगतधारी को इसकी सूचना दी। इस पर आसपास के लोग घर के बाहर इकट्ठा होकर घेराबंदी कर ली। इसके बाद 112 नंबर पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

सूचना पर 112 नंबर पुलिस के साथ नैनी पुलिस पहुंची। घर की घेराबंदी की जानकारी पर घर में घुसे चोरों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन एक को लोगों ने पकड़ लिया। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि चोर चार की संख्या में थे। दो घर के पास ही बाइक में बैठे हुए थे और दो दरवाजा के स्पैस से घर के अंदर घुसे थे।

शुक्रवार सुबह रवि प्रकाश भी घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि चोर आलमारी का ताला तोड़कर लाखों रुपये के आभूषण और सत्तर हजार रुपये नकद उठा ले गए हैं। शुक्रवार दोपहर पीड़ित नैनी थाने पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत की। इंस्पेक्टर नैनी ब्रिज किशोर गौतम का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad