प्रयागराज (राजेश सिंह)। कैंट थाना अंतर्गत राजापुर के गली नंबर 13 स्थित एक मकान में बुधवार भोर करीब 4:30 बजे भीषण आग लग गई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात लोग झुलस गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें मां और बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब चार घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग किन कारणों से लगी यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से घटना होने की आशंका जताई जा रही है।
राजापुर गली नंबर 13 में पन्नालाल का तीन मंजिला मकान है। इसमें उनके बेटे आनंद, 38 वर्षीय अजय आनंद उर्फ ऋतिक, विजय आनंद, अनूप आनंद अपनी मां शकुंतला समेत अन्य स्वजन के साथ रहते हैं। बुधवार भोर में लगभग 4:30 बजे सभी अपने-अपने कमरे में सो रहे थे, उसी समय प्रथम तल पर बने एक कमरे में आग लग गई।
जब तक सभी की नींद खुलती तब तक आग में पूरे मकान को चपेट में ले लिया था। भीतर मौजूद लोग मदद की आवाज लगाने लगे। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और जैसे तैसे सभी को बाहर निकालने लगे। इसमें आनंद, अजय आनंद उर्फ ऋतिक, विजय आनंद, अनूप, शकुंतला, वंदना, श्रेया और अयान झुलस गए थे।
