प्रयागराज (राजेश सिंह)। संगम क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। चार पहिया वाहनों को ही निशाना बनाया जा रहा है। ऐसी ही एक घटना बंधवा स्थित लेटे हनुमान मंदिर के पास हुई। फूलपुर से लेटे हनुमान जी का दर्शन करने आए एक परिवार को उचक्कों ने शिकार बनाया।
कार का शीशा तोड़कर करीब छह लाख के आभूषण, नकदी, मोबाइल समेत अन्य सामान पार कर दिया। दारागंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर उचक्कों की तलाश में जुट गई है। फूलपुर के सराय अब्दुल मलिक निवासी प्रदीप कुमार नई कार से पूरे परिवार के साथ लेटे हनुमान मंदिर दर्शन के लिए आए थे।
चालक ने मंदिर के पास कार को खड़ी की। दर्शन करने के बाद सभी वापस लौटे तो देखा कि कार के दाहिने साइड के पीछे का शीशा टूटा था। कार के अंदर रखे दोनों पर्स गायब थे। एक पर्स में दो मोबाइल, दो हजार रुपये व मेकअप के सामान थे।
वहीं दूसरे पर्स में करीब छह लाख के आभूषण थे। 22 हजार रुपये नकद भी था। अभी पिछले दिनों संगम क्षेत्र से सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की बोलेरो का शीशा तोड़कर चोर तीस हजार रुपये नकद व छह मोबाइल निकाल ले गए थे।
