मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के समोगरा बाईपास के पास मंगलवार की देर रात रीवा से वाराणसी जा रहे ट्रक में आग लगने से चालक की जलकर मौत हो गई। जबकि खलासी को बचा लिया गया। चोकर लेकर ट्रक चालक रीवा से वाराणसी जा रहा था। वह देहात कोतवाली क्षेत्र के समोगरा बाईपास के पास पहुंचा ही था कि ट्रक में आग लग गई। राहगीरों के बताने पर चालक जब तक कुछ समझ पाता, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। चालक ने जैसे ही गाड़ी रोकी, ट्रक धू- धूकर जलने लगा। सूचना पर करनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह खलासी को बाहर निकाला, वेकिन चालक को नहीं निकाला जा सका। इस दौरान किसी तरह आग पर काबू पाया गया। तब तक चालक की जलकर मौत हो गई थी। पुलिस चालक की शिनाख्त में जुटी है।
