प्रयागराज (राजेश सिंह)। माघमेले से लौट रहे एक बाइक सवार युवक की पीपा पुल के पास पानी से भरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। यह घटना पुरानी झूंसी क्षेत्र में हुई, जिससे इलाके में शोक का माहौल है।
मृतक की पहचान पुरानी झूंसी निवासी गौरव पाण्डेय (पुत्र स्वर्गीय प्रदीप पाण्डेय) के रूप में हुई है। बीती रात करीब 10.30 बजे, गौरव माघमेले से अपने घर लौट रहे थे। घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण वे पीडब्ल्यूडी द्वारा पीपा पुल के बगल में खोदे गए लगभग 8 फीट गहरे पानी से भरे गड्ढे में गिर गए, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार, गौरव के पिता की मृत्यु एक महीने पहले ही हुई थी। इस घटना से परिवार पर गहरा दुख आया है। परिजनों ने स्थानीय पुलिस को लिखित आवेदन देकर शव का पोस्टमार्टम न कराने का अनुरोध किया, जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि माघमेले के रास्ते में, पीपा पुल के ठीक बगल में इतने गहरे पानी से भरे गड्ढे को खुला छोड़ना लापरवाही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि इस गड्ढे को जल्द ही नहीं भरा गया, तो भविष्य में भी ऐसी दुर्घटनाएं हो सकती हैं।
