मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 के तहत मेजा विधानसभा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो बीएलओ को सम्मानित किया गया है। उप जिलाधिकारी (एसडीएम) मेजा, सुरेंद्र प्रताप यादव ने वीरेंद्र कुमार यादव और सैफ अली को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
वीरेंद्र कुमार यादव भाग संख्या 235 महाराज श्री दंडी स्वामी गुनई गहरपुर, मेजा के बीएलओ हैं, जबकि सैफ अली नगर पंचायत भारतगंज से संबंधित हैं। यह सम्मान जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रयागराज द्वारा सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए दिया गया।
इस अवसर पर आरके निर्वाचन राम बहादुर, वीआरसी ऑपरेटर कृष्ण मोहन यादव, कनिष्ठ लिपिक रमेश कुमार विश्वकर्मा और लेखपाल अरविंद सिंह उपस्थित रहे।
इस विशेष पुनरीक्षण कार्य में कई अन्य लोगों का भी सहयोग रहा। इनमें वरिष्ठ समाजसेवी पवनेश कुमार आदिवासी, भोलानाथ यादव, सावन यादव, विद्यालय स्टाफ के मनीष कुमार यादव, मनोज कुमार यादव, शशिकांत पांडे, दिनेश कुमार यादव, शिवेंद्रपति त्रिपाठी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, पंचायत सहायक मुनेश राव, सुपरवाइजर अनिल कुमार सिंह, सहायक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनिल सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी कैलाश नाथ सिंह और खंड विकास अधिकारी मेजा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

