दुल्हन गहने, एक लाख रुपये और कागजात लेकर निकली
मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जनपद के अदलहाट थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुई एक शादी के बाद नवविवाहिता के अपने जीजा के साथ फरार होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवती अपने साथ घर से एक लाख रुपए नकद, गहने और बैंक संबंधी महत्वपूर्ण कागजात भी ले गई है।
पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी छोटी बेटी का विवाह 12 नवंबर को चुनार विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में संपन्न हुआ था। शादी के बाद 28 नवंबर को ससुराल पक्ष उसे श्गवनाश् कराकर अपने घर ले गया था। कुछ दिनों बाद मायके पक्ष श्चौथीश् की रस्म के लिए उसे वापस घर ले आया।
परिजनों के अनुसार, इस शादी में दामाद शिवशंकर ने ही मध्यस्थता की थी। 7 दिसंबर की रात शिवशंकर अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़कर, अपनी साली को बहला-फुसलाकर मोटरसाइकिल से फरार हो गया। दोनों के अचानक गायब होने से परिवार में हड़कंप मच गया।
पीड़िता की मां ने अदलहाट थाने में तहरीर देकर न्याय की मांग की है। युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि शिवशंकर का विवाह लगभग 14 वर्ष पूर्व हुआ था और उसके एक बेटा और एक बेटी भी हैं। परिजनों ने आरोप लगाया है कि दामाद उनकी बेटी को जबरन अपने साथ ले गया है।
थाना प्रभारी अजय सेठ ने जानकारी दी कि पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि युवती को जल्द ही बरामद कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद से गांव में विभिन्न प्रकार की चर्चाएं हो रही हैं, और पीड़ित परिवार पुलिस कार्रवाई का इंतजार कर रहा है।
