गंगापार, प्रयागराज (जितेंद्र शुक्ल)। राजकीय महाविद्यालय,सैदाबाद, प्रयागराज में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री एवं महान राष्ट्रनेता श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन अत्यंत गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. श्री प्रकाश ने अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अटल जी भारतीय राजनीति के ऐसे युगपुरुष थे जिन्होंने सिद्धांतों, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रहित को सदैव सर्वाेपरि रखा। उनका संपूर्ण जीवन देश के प्रति समर्पण, सादगी और सहिष्णुता का उत्कृष्ट उदाहरण है। कार्यक्रम में अपने संक्षिप्त उद्बोधन में प्रो. सुरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेई भारतीय राजनीति के ऐसे युगपुरुष थे, जिन्होंने वैचारिक दृढ़ता के साथ -साथ सहमति और संवाद की परंपरा को सुदृढ़ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आशीष जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक कुशल राजनेता ही नहीं, बल्कि विचारों के कवि, कुशल वक्ता और सच्चे राष्ट्रनिर्माता थे। उन्होंने भारतीय राजनीति को मर्यादा, संवाद और संवेदनशीलता की नई दिशा प्रदान की। उनका नेतृत्व आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं से अटल जी के विचारों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का सफल संयोजन डॉ. प्रभात कुमार ओझा द्वारा किया गया। समारोह के अंत में डॉ. अजय यादव ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो.आर.पी.सिंह,डॉ सीमा जैन, डॉ जूही सिंह, डॉ मारुति शरण ओझा,डॉ संतोष कुमार सिंह, डॉ संदीप कुमार सिंह, डॉ संतोष सिंह, डॉ यशवन्त यादव, डॉ अमित कुमार, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, डॉ गरिमा के साथ ही शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। समारोह राष्ट्रहित, लोकतंत्र एवं राष्ट्रीय एकता के संकल्प के साथ संपन्न हुआ।
