गंगापार, प्रयागराज (जितेंद्र शुक्ल)। शिक्षकों की सजगता से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा संभव है उक्त बातें कस्बे में आयोजित एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला में उपस्थित प्रधानाध्यापक एवं प्रधानों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सैदाबाद राजेंद्र सिंह पटेल ने कही। उन्होंने कहा कि हम सभी को शत प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति करने के लिए प्रयास करना चाहिए। शिक्षकों को अपने कार्य में बदलाव लाते हुए समाज को सही दिशा प्रदान करने के लिए आगे आना होगा। इस मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए प्रधानाध्यापक पूनम कुशवाहा, संगीता दुबे, सुमित्रा चतुर्वेदी,शांति, निशा तिवारी, अर्चना, अभिषेक कुमार, सीमा श्रीवास्तव ,रागिनी सिंह को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार विद्यालय में बेहतर कार्य करने में सहयोग करने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी अरुण कुमार यादव आरती पांडेय अनुराधा सिंह धीरेंद्र पटेल कमल सिंह को सम्मानित किया गया। प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों का सहयोग करने वाले ग्राम प्रधान समोदीपुर लाल गुप्ता कनकपुर की अर्चना,गढ़वा की रीता त्रिपाठी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश यादव एवं संचालन उमाशंकर विश्वकर्मा ने किया। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष इंद्रेश तिवारी, जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम जी संतोषी, विनोद भारतीय ब्लॉक मंत्री रामकेश पांडे अर्जित दुबे सतीश तिवारी गीता त्रिपाठी संगीता गुप्ता ए आर पी दीप प्रकाश गुप्ता शैलेंद्र मौर्य उमाशंकर विश्वकर्मा दयाशंकर गुप्ता निधि सिंह शिव मिलन यादव शिवपूजन सुरेशकांत पांडेआलोक श्रीवास्तव समेत कई लोग मौजूद रहे।
