प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिला ओलंपिक संघ प्रयागराज के साधारण सभा के सदस्यों की एक आकस्मिक बैठक (इमरजेन्ट जनरल मीटिंग) खो-खो संघ के जिला सचिव डॉ.जय प्रकाश शर्मा के संयोजकत्व में स्थानीय सिविल लाइंस स्थित सरोजनी नायडू मार्ग (पत्थर गिरिजा घर के सामने) आहूत की गई है। उक्त बैठक में प्रयागराज के मान्यता प्राप्त खेल संगठनों / क्रीड़ा संघों के पदाधिकारी ( अध्यक्ष / सचिव ) अथवा उनके प्रतिनिधि भाग लेंगे। सभी आमंत्रित सदस्यों से अपील की गई है कि वे आगामी 27 दिसंबर 2025 को अपराह्न 2 बजे तक उक्त स्थल तक पहुंचकर बैठक में सम्मिलित होकर अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें।
भारतीय जनता पार्टी ने कामेश्वर पटेल को प्रदेश परिषद का सदस्य नियुक्त किया।मेजा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा डेलौहा में आज दिनांक 20.12.2025 दिन शनिवार कामेश्वर पटेल के निवास पर एक सभा गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि राजेश शुक्ला जिला अध्यक्ष रहे। मुख्य अतिथि राजेश शुक्ला ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी का मालयर्पण करके कार्यक्रम की शुरूआत किया। और रामेश्वर पटेल को बधाई दिया ।श्री शुक्ल ने कहा कि पार्टी ने आपको एक बहुत बड़ा दायित्व दिया है मेजा मंडल में अभी तक किसी को नहीं मिला है ।और इसे बड़ी ईमानदारी से निभाते हुए पार्टी को आगे ले जाना है। कामेश्वर पटेल ने मुख्य अतिथि का अंग वस्त्र और माल्यार्पण करके स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन राजीव तिवारी ने किया।और इस वक्त मौके पर नित्यानंद उपाध्याय विहिप जिला अध्यक्ष, व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय , अमरेश तिवारी,बुलबुल पटेल, मनीष तिवारी ,रूपनारायण मिश्रा ,लखन केसरी ,नाथु गुप्ता, राजीव तिवारी , राजेश पाल,पवन शुक्ला ,मारुति तिवारी , पी सी पटेल ,अभिषेक पांडे, पुष्कर तिवारी ,विनय शुक्ला, संजय तिवारी ,पंकज राव, शेषमणि शुक्ला ,रमाशंकर निषाद ,मुकेश शर्मा, आशुतोष मिश्रा ,साधु शुक्ला, सूरज शुक्ला सत्य, शैलेश पांडे ,हिमांशु शुक्ला, सुब्बा लाल प्रजापति , गामा पटेल, आदि लोग उपस्थित रहे।