प्रयागराज (राजेश सिंह)। कड़ाके की ठंड में गरीब और असहाय बुजुर्गों को राहत पहुंचाने के लिए बारा विधायक डॉ. वाचस्पति आगे आए। शनिवार को तहसील परिसर में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में उन्होंने 250 से अधिक जरूरतमंद बुजुर्गों को कंबल वितरित कर मानवीय संवेदना की मिसाल पेश की।
शनिवार को बारा तहसील में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ. वाचस्पति ने ठंड से जूझ रहे गरीब एवं असहाय बुजुर्गों को कंबल वितरित कर उन्हें राहत पहुंचाई। कार्यक्रम में 250 से अधिक बुजुर्गों को कंबल दिए गए, जिससे उनके चेहरों पर खुशी और संतोष झलक उठा।
इस अवसर पर विधायक डॉ. वाचस्पति ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की चिंता करना ही उनका संकल्प है। जब तक कोई भी गरीब ठंड से कांपता रहेगा, तब तक उनका प्रयास निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने बुजुर्गों से संवाद कर उनका हालचाल जाना और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम, तहसीलदार रोशनी सोलंकी, एसीपी बारा निकिता श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार राकेश यादव व विजय कुमार मौजूद रहे। साथ ही विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद श्यामू, मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी, कानूनगो परमात्मा राम, लेखपाल हीरा लाल सहित कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम के समापन पर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने विधायक की इस जनकल्याणकारी पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और जरूरतमंदों के जीवन में वास्तविक बदलाव लाते हैं।