महावीर पाण्टुन पुल के पास हो रहे कटान को रोके जाने हेतु अवरोधात्मक उपाय करने के दिए निर्देश
कंट्रोल रूम में थाने, चौकियों एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की अद्यतन लिस्ट चस्पा कराये जाने के दिए निर्देश
तत्पश्चात पुलिस आयुक्त ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आईसीसीसी में बने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा शहर व मेला क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता, उनकी लोकेशन तथा उनकी विजुअल को चेक करते हुए लाइव फीड को देखा। उन्होंने कंट्रोल रूम में ऐसे लोगो को नियुक्त करने के निर्देश दिए है, जिन्हें कम्प्यूटर तथा सीसीटीवी की तकनीकी जानकारी के साथ मेला क्षेत्र व जनपद के अन्य क्षेत्रों की जानकारी हो। उन्हें सीसीटीवी कैमरा किस क्षेत्र का विजुअल दिखा रहा है, उसकी लोकेशन एवं क्षेत्र की अच्छी जानकारी हो। उन्होंने पुलिस विभाग के जनपद में पूर्व से तैनात अनुभवी लोगो को कंट्रोल रूम में नियुक्त करने के साथ ही अच्छे से सभी का अच्छे से प्रशिक्षिण कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कंट्रोल रूम में बने रेडियो कक्ष में थाने, चौकियों एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की अद्यतन लिस्ट भी चस्पा कराये जाने के लिए कहा है, जिससे किसी इमरजेंसी के दौरान शीघ्रता से सम्पर्क किया जा सके तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा सके।
इसके पूर्व सभी वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा मेला क्षेत्र में बनाये गये अस्थायी पुलिस कार्यालय में बैठक कर सुरक्षा, भीड़, यातायात प्रबंधन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बंध में बैठक की गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


