Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज जंक्शन पर आग, बचाव की मॉक ड्रिल

sv news


माघ मेला की तैयारियों में जुटा रेलवे, सुरक्षा, राहत बचाव पर फोकस

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में माघ मेला की तैयारियां अंतिम रूप में हैं। माघ मेला में आने वाली कई करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर सबसे ज्यादा फोकस है। रेलवे ने हर तरफ से तैयारी पूरी करनी शुरू कर दी है। बुधवार को प्रयागराज जंक्शन और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल की गई। ट्रेन में आग लगने, या फिर अन्य हादसों के मद्देनजर रेलवे की टीमें रिहर्सल कर रही हैं।

वरिष्ठ मंडल मैकेनिकल इंजीनियर ओ एंड एफ़ धनंजय कुमार सिंह और स्टेशन निदेशक प्रयागराज जंक्शन वीके द्विवेदी के नेतृत्व में प्रयागराज जंक्शन स्टेशन के एआरटी साइड पर फायर मॉक ड्रिल हुई। मॉक ड्रिल में परिचालन, वाणिज्य, कैरिज एवं वैगन, पर्यावरण एवं रखरखाव तथा रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारी शामिल हुए।

इस दौरान इंजन, कोच या फिर यात्रियों के सामान में अचानक आग लगने पर जरूरी कदम उठाने के बारे में बताया गया। इसके बाद आग लगने और बचाव कार्य का रिहर्सल हुआ। आग पर काबू पाने के साथ अन्य टीमों द्वारा यात्रियों को सुरक्षित निकालने, ट्रैक को सुरक्षित रखने, यात्रियों को प्राथमिक उपचार देने, अस्पताल पहुंचाने आदि की ड्रिल की गई।

इस दौरान धनंजय कुमार सिंह ने माघ मेला की तैयारियों पर कर्मचारियों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रयागराज मण्डल के सभी कर्मचारियों के लिए सेवा करने का अवसर है। श्रद्धालु और यात्री को सुखद यात्रा का अनुभव देने के लिए आवश्यक है कि सुरक्षा एवं संरक्षा को प्राथमिकता पर रखकर कार्य करें ।

स्टेशन निदेशक प्रयागराज जंक्शन वीके द्विवेदी ने मॉक ड्रिल के दौरान उपस्थित कर्मियों को बताया कि आसान टिकट वितरण, यात्री आश्रय, एवं यात्री सूचना प्रणाली, सुरक्षा व्यवस्था, साइनेज सहित सभी प्रकार की तैयारी की जा रही है । यात्रियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है कि सभी फ्रंट लाइन स्टाफ अग्निशमन यंत्रों के विषय में जानकारी रखें एवं उन्हें विधिवत चलाना सीखें ।

मॉक ड्रिल में सीनियर सेक्शन इंजीनियर लोको रज़ा हैदर ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को आग, आग के प्रकार एवं आग को बुझाने के तरीकों के बारें में विस्तृत जानकारी दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad