प्रयागराज में नवनियुक्त शिक्षकों से की थी 2-2 लाख रुपये की मांग; दर्ज कराई जाएगी एफआईआर
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रंजना त्रिपाठी को आज बुधवार की देर शाम निलंबित कर दिया गया है। नवनियुक्त शिक्षकों से 2-2 लाख रुपए एक ट्रस्ट के खाते में डालने की बात कही थी। गवर्निंग बॉडी के 9 दिसंबर 2025 को निलंबन के आगे की प्रक्रिया के क्रम में कुलसचिव द्वारा वित्तीय तथा प्रशासनिक अनियमितताओं के संदर्भ में प्राचार्या के खिलाफ थ्प्त् दर्ज करने के लिए तहरीर भी दे दी गयी है।
दरअसल, महाविद्यालय में कुछ नवनियुक्त शिक्षकों ने कुलपति से पत्र लिख कर शिकायत की थी कि उनकी नियुक्ति पत्र मिलने से पूर्व उन्हें प्राचार्य प्रो रंजना त्रिपाठी द्वारा एक ट्रस्ट के बैंक अकाउंट में 2 लाख रुपए जमा करने के लिए कहा गया था। इन शिक्षकों को निर्देशित किया गया था कि वे पांच लाख रुपए इसी अकाउंट में नियुक्ति और तनख्वाह मिलने के बाद जमा कर देंगे।
कुलपति ने पहले निलंबित कर दी थी गवर्निंग बॉडी
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के संज्ञान में मामला आने पर उन्होंने गवर्निंग बॉडी को निलंबित कर दिया था तथा छात्र कल्याण अधिष्ठाता के चेयरमैनशिप में एक हाइपावर कमेटी गठित कर दी थी। इस मामले में शिकायत के साथ मिले साक्ष्य के आधार पर कुलपति के निर्देश पर कुलसचिव द्वारा प्राचार्य प्रो रंजना त्रिपाठी के खिलाफ कर्नलगंज थाने में एक एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दे दी गई है।
इसके साथ ही प्राचार्य प्रो रंजना त्रिपाठी को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने का आदेश भी जारी कर दिया गया है। इस दौरान प्राचार्य का पदभार सीएमपी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अजय प्रकाश खरे को सौंप दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। हाई पावर आंतरिक कमेटी भी अपनी रिपोर्ट एक महीने में देगी।
