विंध्याचल, मिर्जापुर (राजेश सिंह)। कड़ाके की ठंड और नववर्ष पर माता विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने विंध्याचल धाम में विशेष इंतजाम किए हैं। भक्तों को ठंड से राहत देने के लिए धाम परिसर में करीब 12 हीटर लगाए गए हैं, ताकि दर्शन-पूजन के दौरान उन्हें कोई परेशानी न हो।
नगर मजिस्ट्रेट एवं विंध्य विकास परिषद के सचिव अविनाश कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने नगर पालिका परिषद को गंगा घाटों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आवश्यकता पड़ने पर हीटर और अलाव की संख्या बढ़ाई जाएगी।
नववर्ष के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। धाम परिसर, घाटों और प्रमुख मार्गों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, ताकि श्रद्धालु ठंड के बावजूद सुगमता से दर्शन कर सकें। जिले में न्यूनतम तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, और ठंड लगातार बढ़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 1 जनवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान लगभग 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इस दौरान करीब 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चलने की संभावना है, जिससे ठंड का असर और बढ़ सकता है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे ठंड को देखते हुए गरम कपड़े पहनकर आएं और दर्शन के दौरान प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं में सहयोग करें।

