प्रयागराज (राजेश सिंह)। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय, सिविल लाइंस प्रयागराज में शुक्रवार को यमुनापार एवं गंगापार के मतदाता गहन पुनरीक्षण (ैप्त्) की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्य अतिथि, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि “लोकतंत्र को मजबूत करने में भाजपा के समर्पित और राष्ट्रभक्त कार्यकर्ताओं जैसा संगठन किसी के पास नहीं है।”
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि बूथों पर बैठकर सत-प्रतिशत मतदाता गहन पुनरीक्षण कराएं तथा फर्जी, कम उम्र और घुसपैठियों को मतदाता सूची से बाहर कराने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि, “पहले घुसपैठियों को वोटर लिस्ट से बाहर करें, फिर उन्हें देश से बाहर करने का कार्य शासन-प्रशासन करेगा। यदि एसआईआर में शत-प्रतिशत शुद्धिकरण हुआ तो प्रयागराज की बारहों सीटों में कमल ही कमल खिलेगा और भाजपा 325 से अधिक सीटों के लक्ष्य को प्राप्त कर इतिहास रचेगी।”
उपमुख्यमंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि एसआईआर को लेकर विपक्ष बेवजह हो-हल्ला कर रहा है और फर्जी वोट जोड़ने का कुचक्र रच रहा है। उन्होंने कहा, “लोकसभा चुनाव में कुछ सीटें अधिक क्या जीत लीं, विपक्ष अहंकार में चूर हो गया। अब फर्जी वोटरों की जमानत ज़ब्त होगी और वे सैफई में नजर आएंगे।”
उन्होंने कहा कि घुसपैठियों में खलबली मची है, सफाईकर्मियों सहित कई घुसपैठिए जांच में सामने आ रहे हैं। अब उन्हें दादादृदादी, नानादृनानी के प्रमाण देने होंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का भविष्य उज्ज्वल है और समर्पित कार्यकर्ताओं को किसी पैरवी की आवश्यकता नही है।
स्वागत यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा आभार गंगापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने व्यक्त किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर वंदे मातरम् के साथ किया। बैठक में विधानसभावार प्रगति की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में नीरज त्रिपाठी पूर्व लोकसभा प्रत्याशी,
उत्तर मौर्य प्रभारी गंगापार,अमरनाथ यादव प्रवासी यमुनापार,सुरेन्द्र चौधरी विधान परिषद सदस्य,विधायक राजमणि कोल,गुरू प्रसाद मौर्य,कविता पटेल,हौसला प्रसाद पाठक,अनिरुद्ध सिंह,पुष्पराज सिंह,वीरेंद्र शुक्ला,सतीश विश्वकर्मा,आशीष पाल,राजेश धनगर,अजय सिंह,रत्नाकर पटेल,तुलसीदास राणा,विमलेश पटेल आदि के सहित यमुनापारदृगंगापार के सभी जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष,पार्षद,अभियान के संयोजक एवं सह-संयोजक उपस्थित रहे।
