![]() |
| बीएलओ वीरेन्द्र सिंह यादव व सुनील कुमार आदिवासी |
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के गुनई गहरपुर गांव में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को समाजसेवियों का सहयोग मिल रहा है। ग्रामीण मतदाता सूची से संबंधित समस्याओं के समाधान और फॉर्म भरने के लिए इन समाजसेवियों से मदद ले रहे हैं।
बीएलओ वीरेंद्र सिंह यादव और सुनील कुमार आदिवासी ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए ग्रामीण अपने बीएलओ के अलावा गांव के कुछ अन्य व्यक्तियों से भी संपर्क कर सकते हैं।
इनमें पवनेश आदिवासी और भोला नाथ, और सावन यादव शामिल हैं, जो मां शीतला सहज हॉस्पिटल के बगल स्थित अपनी दुकान पर फॉर्म भरने और जानकारी देने में सहायता कर रहे हैं। इसी तरह, सावन यादव भी शिव गुरु इलेक्ट्रिकल पर अपनी दुकान से यह सेवा प्रदान कर रहे हैं।
ग्राम पंचायत गुनई गहरपुर के मतदाताओं को सूचित किया गया है कि पवनेश कुमार आदिवासी भी इस कार्य में सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने गहरपुर और आसपास के क्षेत्रों के कई मतदाताओं के फॉर्म लगभग पूरे कर दिए हैं।
बीएलओ वीरेंद्र कुमार यादव ने पवनेश कुमार आदिवासी के निस्वार्थ सेवा भाव की सराहना की। उन्होंने कहा कि समाज को ऐसे युवा, ऊर्जावान और प्रतिभाशाली साथियों की आवश्यकता है जो समय-समय पर निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा में लगे रहते हैं।
वहीं बीएलओ वीरेन्द्र सिंह यादव व बीएलओ सुनील कुमार आदिवासी को उनके शत-प्रतिशत कार्य को लेकर एसडीएम मेजा सुरेन्द्र प्रताप यादव, खंड विकास अधिकारी मेजा व खंड शिक्षा अधिकारी मेजा कैलाश नाथ सिंह ने सराहना की है। देखा जाए उक्त बीएलओ अपने-अपने कार्य पूरा कर दूसरे बीएलओ का सहयोग कर रहे हैं।
इसमें प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनीष कुमार, सहायक अध्यापक शिवेंद्रपति त्रिपाठी, सहायक अध्यापक मनोज कुमार, सहायक अध्यापक दिनेश कुमार यादव, सहायक अध्यापक शशिकांत पांडेय, प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार यादव, पंचायत सहायक मुनेश कुमार राव, सुपरवाइजर अनिल कुमार सिंह लेखपाल आदि का सहयोग रहा।

