Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

एनटीपीसी: बारा में हुआ 11केबी ब्रेकर ब्लास्ट, तीन गंभीर

sv news


प्रयागराज  (राजेश सिंह)। एनटीपीसी पीपी जीसिएल बारा प्लांट के अंतर्गत कार्य करने वाली पावरमेक कम्पनी में सिएचपी के इलेक्ट्रिकल में बड़ा हादसा फ्रेसर लड़के से जबरदस्ती कार्य कराया जाता है जिसकी वजह से आज बड़ा हादसा हुआ है घायल लड़कों का नाम है मनीष पाण्डेय जो गढ़ी, त्योंथर का निवासी हैं और निखिल शुक्ला जो कि कर्मा करछना का निवासी हैं जिसकी हालत गंभीर है बचने का चांस बहुत कम है सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार पी पी जीसिएल सिएचपी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर प्रतीक, और अमित और संदीप कुमार, और जीतेन्द्र यादव के द्वारा वर्करों को बहुत प्रताड़ित किया जाता है और प्रतीक इंजीनियर के द्वारा तो मां बहन की गाली भी दी जाती है और जबरदस्ती काम कराया जाता है और जो करने से मना कर दिया तो उसे कम्पनी से टर्मिनेट कराने की धमकी दी जाती है और निखिल शुक्ला अभी छ महीने से काम कर रहा है और उसके पास इलेक्ट्रिकल लायसेंस नहीं है और वहां पर उपस्थित इलेक्ट्रिकल इंचार्ज संदीप कुमार और इंजीनियर जीतेन्द्र यादव मौजूद थे परन्तु कार्य निखिल से जबरदस्ती करा रहे थे जबकि जनरल डिउटीथी परन्तु जबरदस्ती रोंक कर काम करा रहे थे जबकि जनरल डिउटी पांच बजे खत्म हो जाती है दूसरी बात यह है कि लोकल लोगों को कम पैसों में रखा जाता है और जहां रिस्क होता है वहीं लोकल लड़कों को रखते हैं अगर निखिल शुक्ला के जान को कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार पी पी जीसिएल इंजीनियर प्रतीक, अमित, और पावरमेक कम्पनी के इलेक्ट्रिकल इंचार्ज संदीप कुमार और इंजीनियर जीतेन्द्र यादव के खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए क्योंकि इनके द्वारा लड़कों को प्रताड़ित बहुत किया जाता है वर्करों को और अब घायल वर्करों का गेटपास कैंसिल कराने में लगे हैं कम्पनी के इंजीनियर। मैं प्रयागराज डीएम का ध्यान आकर्षण कराना चाहता हूं कि भ्रष्टाचार कर्मचारियों पर कार्रवाई करें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad