प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के नैनी स्थित एक प्रख्यात मंदिर के पुजारी की बेटी का फिल्म वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाकाई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है।
पुजारी ने बेटी की शादी के लिए अगवा करने के आरोप में आशीष पर पहले ही मुकदमा दर्ज कर रखा है पुलिस इस मामले की जान पर जुटी है। वीडियो वायरल होने के बाद हर तरफ चर्चा बनी हुई है युवती का कहना है #वीडियो सामने आने के बाद उसका मोबाइल हैक कर वीडियो वायरल किया गया है।
पिता ने जो आरोप लगाया उसे पर या बात बताया गया है कि, मैं नैनी में रहता हूं और वही एक मंदिर में परिवार के साथ निवास करता हूं मेरी 19 साल की बेटी को आशीष यादव निवासी-अरैल, नैनी बहला फुसलाकर भगा ले गया वहां अपराधी हैं बेटी घर से #जेवरात 2 #लाख नगद #आधार कार्ड और अपनी #मार्कशीट भी ले गई। आशीष मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की #धमकी देते हुए गाली गलौज कर रहा है पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली कार्रवाई के लिए पुलिस तलाश कर रही हैं
