Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज: सीएम योगी ने विधायकों से किया सवाल, क्यों धीमा है एसआईआर, करें बूथों का निरीक्षण

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज एयरपोर्ट पर विधायकों से सवाल-जवाब किए। उन्होंने शहर की तीनों विधानसभाओं में एसआईआर की उल्लेखनीय प्रगति न होने पर विधायकों से कहा कि इस अभियान को गंभीरता से लिया जाए। विधायक अपनी विधानसभा के बूथों का निरीक्षण करें और जिन लोगों ने अब तक एसआईआर फॉर्म नहीं भरा है, उनसे आग्रह किया जाए कि वे फॉर्म भरें। 
प्रयागराज में एक वैवाहिक समारोह में शिरकत करने के बाद एयरपोर्ट पर सीएम ने एसआईआर अभियान की जानकारी ली। उन्हें बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की विधानसभाओं के मुकाबले शहरी क्षेत्र की विधानसभाओं में एसआईआर का काम पिछड़ा हुआ है। बैठक में मौजूद शहर पश्चिम विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, शहर उत्तरी विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी की ओर देखते हुए सीएम ने कहा कि आप सभी विधायक एसआईआर की प्रक्रिया पर अब पूरा समय दें। कार्यकर्ताओं को भी इसमें लगाएं।
उन्होंने कहा कि चुनाव के समय जिस तरह से घर-घर जाकर वोटर स्लिप दी जाती है उसी तरह से एसआईआर फॉर्म के बारे में भी घर-घर जाकर जानकारी ली जाए। एयरपोर्ट पर तकरीबन 30 मिनट तक हुई बैठक में सीएम ने विधायक फूलपुर दीपक पटेल, विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य आदि से भी एसआईआर के बारे में जानकारी ली। इस दौरान मेयर गणेश केसरवानी से भी सीएम ने बातचीत की।
बताया जा रहा है कि विशेष विमान से आगमन के दौरान ही सीएम ने एयरपोर्ट पर मौजूद जनप्रतिनिधियों से कह दिया था कि वह कुछ देर में लौट कर आ रहे हैं। आप सभी लोग यहीं इंतजार करें। खास तौर से शहर की तीनों विधानसभाओं के विधायक यहां जरूर मौजूद रहें।
वैवाहिक समारोह में शामिल होने के बाद सीएम ने बैठक कर सभी विधायकों से एसआईआर को लेकर बात की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद रहे। विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह व दीपक पटेल ने बताया कि सीएम ने एसआईआर में किसी भी तरह की कोताही न बरतने की बात कही है।

SV News

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश पंकज मित्थल के यहां शनिवार को आयोजित वैवाहिक समारोह में शामिल होने आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अफसरों को निर्देश दे गए कि माघ मेले से जुड़े सभी कार्य समय से पूरे कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि इस बार माघ मेले में भी महाकुंभ जैसी साफ-सफाई होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार शाम 5:15 बजे न्यू कैंट स्थित डीएसओआई परिसर में आयोजित वैवाहिक समारोह में शामिल होने पहुंचे। बमरौली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वह सड़क मार्ग से आयोजन स्थल पर पहुंचे। समारोह में शामिल होने के बाद शाम 5:35 बजे सड़क मार्ग से वह वापस एयरपोर्ट पहुंचे और लखनऊ के लिए उड़ान भरी।
20 मिनट के इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, डीएम मनीष कुमार वर्मा, मेलाधिकारी ऋषि राज व कुछ अन्य अफसरों से माघ मेले की तैयारियों के बारे में बात की। उन्होंने हनुमान मंदिर कॉरिडोर में चले रहे कार्यों की जानकारी ली और समय से काम पूरा करने के निर्देश दिए। माघ मेले में स्वच्छता पर विशेष जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने रुके हुए विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ नए विकास कार्य शुरू करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले से जुड़े कार्यों को पूरा करने के लिए 15 दिसंबर तक की समय सीमा निर्धारित की गई है। इसके बाद वह फिर से प्रयागराज आकर कार्यों की प्रगति का जायजा लेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad