प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनापार करछना क्षेत्र के रामपुर हल्दी रामपुर गांव के पास कई वर्षों से संचालित गिट्टी प्लांट से फैल रहे प्रदूषण को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। प्लांट से उड़ने वाली अत्यधिक धूल, मिट्टी और धुएं के कारण गांव के लोग लगातार बीमार हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सांस लेने में गंभीर परेशानी हो रही है और बच्चों व बुजुर्गों पर इसका सबसे अधिक असर पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि प्लांट बंद कराने के लिए पहले भी कई बार प्रार्थना पत्र दिए गए, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसी क्रम में आज एक बार फिर ग्रामवासियों ने एसडीएम करछना को ज्ञापन सौंपकर गिट्टी प्लांट को तत्काल बंद कराने की मांग की।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे जिला अधिकारी प्रयागराज से मिलकर प्लांट बंद कराने की मांग करेंगे। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से एडवोकेट गुलाम मुस्तफा उर्फ़ लालमियां, एडवोकेट शहजादु उल हक, एडवोकेट मोहम्मद अकरम, एडवोकेट मोहम्मद नोमान सिद्दीकी, एडवोकेट अशफाक हुसैन, एडवोकेट सद्दाम हुसैन, डॉ. अफजल, अमन, श्याम बाबू सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।
