सेल्फी की भीड़ में फंसी माही, बोलीं- माला नहीं बिक पा रही, लोग परेशान कर रहे
प्रयागराज (राजेश सिंह)। संगम की रेती पर लगे देश के सबसे बड़े सालाना धार्मिक आयोजन माघ मेले में इस बार आस्था के साथ-साथ सोशल मीडिया का रंग भी खूब देखने को मिल रहा है। साधु-संतों, कल्पवासियों के बीच अब ऐसे चेहरे भी नजर आ रहे हैं, जो अनजाने में ही सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी बनते जा रहे हैं। ऐसा ही एक नाम है माही निषाद का, जो इन दिनों माघ मेले में माला बेचते हुए वायरल हो रही हैं।
हाथों में माला लेकर जब माही माघ मेले की सड़कों पर निकलती हैं तो लोग उन्हें घेर लेते हैं। कोई सेल्फी लेना चाहता है, तो कोई वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहा है। माही बताती हैं कि उन्हें एक पल को सेलिब्रिटी होने का एहसास तो होता है, लेकिन यही पहचान उनके लिए परेशानी भी बन गई है। लगातार लोग फोटो और वीडियो बनाने लगते हैं, जिससे उनके हाथों से बनी मालाएं बिक नहीं पातीं।
माही निषाद प्रयागराज की रहने वाली हैं और माघ मेले में अपने हाथों से माला बनाकर बेचकर ही अपनी रोजी-रोटी चलाती हैं। बातचीत में माही ने बताया कि वह हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार सलमान खान की जबरदस्त फैन हैं और उनकी फिल्में उन्हें बहुत पसंद हैं। वहीं भोजपुरी फिल्मों में अभिनेत्री आम्रपाली दुबे को भी वह काफी पसंद करती हैं। माही का कहना है कि अगर कभी मौका मिला तो वह फिल्मों में काम करने से भी पीछे नहीं हटेंगी।
हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। माही कहती हैं कि लोग उनके साथ फोटो तो खींच लेते हैं, लेकिन माला खरीदने वाला कम ही कोई होता है। कई बार भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि उन्हें अपना सामान समेटकर दूसरी जगह जाना पड़ता है।
गौरतलब है कि पिछले कुंभ मेले में माला बेचने वाली मोनालिसा भी इसी तरह वायरल हुई थीं और बाद में उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला। अब माघ मेले में माही निषाद को लेकर भी वैसी ही चर्चाएं हो रही हैं। यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लाइक-फॉलोअर बढ़ाने की होड़ में लोग उनकी रोजमर्रा की मेहनत को कंटेंट बना रहे हैं।
