मौनी अमावस्या के चलते डीएम ने जारी किया आदेश
प्रयागराज (राजेश सिंह)। माघ मेला के मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या की वजह से कक्षा एक से 12वीं कक्षा तक के समस्त बोर्डों के विद्यालय 16 से 20 जनवरी तक बंद रहेंगे। माघ मेला के मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या की वजह से कक्षा एक से 12वीं कक्षा तक के समस्त बोर्डों के विद्यालय 16 से 20 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) पीएन सिंह ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किया है। डीआईओएस ने बताया कि सभी स्कूल संचालकों व प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि नियम का कड़ाई से पालन किया जाए।