प्रयागराज में 4 लेडी ज्वैल थीफ का कारनामा, सामने खड़े सेल्समैन को भनक तक नहीं लगी
प्रयागराज (राजेश सिंह)। नगर के एक नामचीन ज्वैलरी शोरूम में चार लेडी ज्वैल थीफ ने 14 मिनट में 14 लाख की ज्वैलरी उड़ा दी। सेल्समैन सामने खड़ा रहा और उसे भनक तक नहीं लगी। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। फिलहाल पुलिस एफआईआर दर्ज कर महिलाओं की तलाश में जुटी है।
बच्चा भी लेकर पहुंची थीं ताकि शक न हो
चारों महिलाएं एक बच्चा भी लेकर पहुंची थीं और माना जा रहा है कि ऐसा उन्होंने इसीलिए किया कि किसी को उन पर शक न हो। घटना सिविल लाइंस में सरदार पटेल मार्ग पर कल्याण ज्वैलर्स शोरूम में 31 दिसंबर को हुई। इस मामले में मैनेजर की ओर से सिविल लाइंस थाने में चार अज्ञात महिलाओं पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
पूरी घटना फुटेज में कैद
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि महिलाओं ने बेहद शातिर तरीके से सेल काउंटर पर खड़े सेल्समैन को चकमा देकर गहने उड़ाए। महिलाएं शाम 4रू16 मिनट पर शोरूम में दाखिल हुईं। एक महिला ने काउंटर पर खड़े सेल्समैन को ज्वैलरी दिखाने के बहाने अपनी बातों में उलझाया। जबकि उसकी तीन साथी महिलाएं दूसरे काउंटर पर जाकर बैठ गईं।
शॉल के नीचे छिपाया गहनों वाला पैड
कुछ देर बाद ही दूसरे काउंटर पर खड़ी महिलाओं में से बीच की सीट पर बैठी हरे रंग की साड़ी पहने हुए महिला अपनी सीट से उठती है। इसके बाद वह इधर उधर देखती है और अगले ही पल काउंटर में रखी ईयर रिंग डिस्प्ले पैड उठा लेती है जिस पर कुल 12 जोड़ी ईयर रिंग होती हैं। इसके बाद वह तेजी से ईयर रिंग का डिस्प्ले पैड अपने बाएं तरफ बैठी दूसरी महिला को थमा देती है जो इसे अपने शॉल के नीचे छिपा लेती है।
एक ने सेल्समैन को बातों में उलझाए रखा
उधर तीनों की चौथी साथी महिला दूसरे काउंटर पर सेल्समैन को अपनी बातों में उलझाए रहती है। करीब छह मिनट बाद यानी 4रू30 मिनट पर चारों महिलाएं डिस्प्ले पैड समेत ईयर रिंग लेकर शोरूम से बाहर निकल जाती हैं। बड़ी बात यह है कि शोरूम में चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगे होने और सामने सेल्समैन के खड़े होने के बावजूद बहुत ही सफाई से गहने उड़ाकर चारों महिलाएं चंपत हो जाती हैं।
मैनेजर बोले- 12 जोड़ी ईयर रिंग चोरी हुई
इस मामले में शोरूम के मैनेजर शहान खान ने सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि कल्याण ज्वैलर्स की फ्रेंचाइजी अनंत ज्वैलर्स के पास है और इसमें वह मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। बताया कि 31 दिसंबर को यह घटना हुई। जो पैड चोरी हुआ, उसमें कुल 12 जोड़ी ईयर रिंग थीं।
पुलिस खंगाल रही फुटेज
सिविल लाइंस थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शोरूम के सीसीटीवी के साथ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। तलाश की जा रही है।
