आतंकी खतरे के मद्देनजर किया गया अभ्यास, सुरक्षा संबंधी तैयारियों की लाइव टेस्टिंग
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में माघ मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को परखने और आपात हालात में त्वरित कार्रवाई की तैयारी के उद्देश्य से मंगलवार को एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (एटीएस) की ओर से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। पक्का घाट के पास आयोजित इस मॉक ड्रिल में सुसाइड बॉम्बर की घटना को दर्शाते हुए उसे सफलतापूर्वक नाकाम किया गया।
भीड़भाड़ वाले इलाके में पहुंच सुसाइड बॉम्बर
मॉक ड्रिल के दौरान यह दिखाया गया कि एक सुसाइड बॉम्बर भीड़भाड़ वाले इलाके में पहुंच जाता है। जैसे ही इसकी सूचना मिलती है, एटीएस के कमांडो तत्काल मौके पर पहुंचते हैं और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सुरक्षित करते हैं। आम लोगों को सुरक्षित दूरी पर हटाकर एरिया को अपने नियंत्रण में ले लिया जाता है।
बीडीडीएस और डॉग स्क्वायड पहुंचा
इसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वाड और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंचती है। स्निफर डॉग की मदद से बम को ट्रेस किया जाता है। इसी बीच एटीएस की टीम सुसाइड बॉम्बर को दबोच लेती है और उसके शरीर पर पहनी गई जैकेट को सावधानीपूर्वक अलग किया जाता है, जिसमें विस्फोटक सामग्री लगी होती है।
सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए बम डिस्पोजल स्क्वाड द्वारा विस्फोटक को निष्क्रिय किया जाता है। पूरी कार्रवाई के दौरान एटीएस की त्वरित प्रतिक्रिया, समन्वय और रणनीति का लाइव प्रदर्शन किया गया।
परखी गई सुरक्षा बलों की तैयारी
यह मॉक ड्रिल एटीएस माघ मेला प्रभारी लायक सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई। अधिकारियों के अनुसार, इस तरह की ड्रिल का उद्देश्य किसी भी संभावित आतंकी खतरे से निपटने के लिए सुरक्षा बलों की तैयारी को परखना और उन्हें और अधिक मजबूत करना है।
व्यवस्था और सुरक्षा से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहे
मॉक ड्रिल को देखने के लिए मेला प्रशासन और सुरक्षा से जुड़े अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। इस अभ्यास से यह संदेश दिया गया कि माघ मेले की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक नहीं होने दी जाएगी और हर स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह तैयार हैं।
