Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

झूंसी में पेट्रोल डालकर करन को जिंदा जलाने का प्रयास

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। झूंसी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बड़ी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया। एक युवक को घर से बाहर बुलाकर पहले मारपीट की गई, इसके बाद उस पर पेट्रोल छिड़ककर जान से मारने की नीयत से आग लगा दी गई। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस तहरीर के आधार पर जांच-पड़ताल कर रही है। 

झूंसी के छिबैयां गांव की घटना 

बताया जाता है कि झूंसी थाना के छिबैयां गांव में दो युवकों के बीच विवाद था। इसी को लेकर एक युवक पर पेट्रोल छिड़क कर दूसरे युवक ने आग लगा दी थी, जिससे वह गंभीर रूप में झुलस गया।परिवार के लोगों ने उसे स्वरूपरानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में युवक के परिवार के लोगों ने झूंसी थाने में तहरीर दी है।

गांव के ही युवक ने पीड़ित को घर से बुलाया था  

बताया जाता है कि झूंसी थाना के छिबैयां गांव निवासी करन कन्नौजिया पुत्र रामबाबू शुक्रवार सुबह घर पर था। आरोप है कि इसी दौरान गांव का एक युवक आया, उसे आवाज देकर बाहर बुलवाया। जैसे ही वह निकला उसे लात-घूसों से मारने-पीटने लगा। आरोप है कि इसी दौरान आरोपित ने अपने साथ लाए बोतल में भरे पेट्रोल को युवक पर छिड़क दिया। इसके बाद आग लगा दी।

आग से चीखते-चिल्लाते भागने लगा करन 

कपड़ों में लगी आग से करन झुलसने लगा। वह चीखते-चिल्लाते इधर-उधर भागने लगा। चीख सुनकर करन की पत्नी सोनी बाहर निकली तो पति को जलता देख अवाक रह गई। तभी करन के भाई भी मौके पर आ गए। सभी ने कंबल आदि से किसी प्रकार आग बुझाई।

पीड़ित के भाई ने झूंसी पुलिस को दी तहरीर 

इसके बाद 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से गंभीर रूप से झुलसे करन को इलाज के लिए बनी सीएचसी भेजा। वहां हालत गंभीर देख वहां के चिकित्सक ने एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां करन का उपचार हो रहा है। करन के भाई अरुण ने झूंसी थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।


विशेष: लखनऊ, कौशांबी, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी सहित मध्य प्रदेश, बिहार व महाराष्ट्र से शीघ्र प्रकाशित होने वाले सूरज वार्ता हिंदी दैनिक समाचार पत्र के लिए ब्यूरो चीफ, रिपोर्टरों व विज्ञापन प्रतिनिधियों की। मोबाइल नंबर- 9451559870


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad