प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) द्वारा अरैल क्षेत्र में निर्मित कमर्शियल टेंट सिटी का आज मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल और पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार ने उद्घाटन किया। यह टेंट सिटी माघ मेला 2026 के दौरान प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से बनाई गई है। मेला प्रशासन का लक्ष्य है कि बढ़ती संख्या में आने वाले यात्रियों को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और आरामदायक ठहराव की सुविधा मिल सके। यह टेंट सिटी विशेष रूप से माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर विकसित की गई है।
इस वर्ष अरैल क्षेत्र में पर्यटन विभाग और निजी ऑपरेटर्स के सहयोग से वेलनेस सेंटर और अन्य टेंट सिटी भी स्थापित की गई हैं। ये सुविधाएं शिवालय पार्क और त्रिवेणी पुष्प के बीच स्थित हैं। इनके माध्यम से श्रद्धालुओं को न केवल आवास बल्कि स्वास्थ्य और योग से जुड़ी सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
पीडीए अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था
प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से बनाए गए टेंट सिटी में रुकने वाले अधिकारियों और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा और व्यवस्था प्रदान की जाएगी। इसलिए पीडीए की ओर से बनाए गए टेंट सिटी के शिविर में बेहतर तैयारी की गई है। इस शिविर में रुकने से लेकर भोजन, नाश्ते के साथ अन्य व्यवस्थाओं को भी ध्यान में रखा गया है।
इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त अजयपाल शर्मा, मेलाधिकारी ऋषिराज, नगर आयुक्त साईं तेजा, अपर मेला अधिकारी दयानंद प्रसाद, सचिव विकास प्राधिकरण अजीत सिंह, उप मेलाधिकारी विवेक शुक्ला और अभिनव पाठक सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
विशेष: लखनऊ, कौशांबी, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी सहित मध्य प्रदेश, बिहार व महाराष्ट्र से शीघ्र प्रकाशित होने वाले सूरज वार्ता हिंदी दैनिक समाचार पत्र के लिए ब्यूरो चीफ, रिपोर्टरों व विज्ञापन प्रतिनिधियों की। मोबाइल नंबर- 9451559870
