मुंह से निकल रहा था खून, किशोरी के अपहरण में ले गई थी महाराष्ट्र पुलिस
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के एक युवक की महाराष्ट्र के नागपुर जिले के जरीपटका थाने में फांसी लगा ली। युवक का शव गुरुवार सुबह हवालात के भीतर फंदे से लटका मिला। युवक के मुंह से खून निकल रहा था। पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है, जबकि परिजनों ने हिरासत में पिटाई से मौत का गंभीर आरोप लगाया है। युवक उतरांव के मदारीपुर गांव निवासी था।
महाराष्ट्र पुलिस युवक को 4 दिन पहले एक किशोरी के अपहरण के मामले में ले गई थी। उस पर किशोरी के अपहरण का मुकदमा भा दर्ज था। नागेंद्र कुमार भारतीय (20) पुत्र रामजी उतरांव थाने के मदारीपुर गांव का रहने वाला था। डीजे साउंड का काम करता था। उसका हंडिया थाना क्षेत्र की एक किशोरी से अफेयर चल रहा था। किशोरी परिजनों के साथ नागपुर में ही रहती है। एक शादी समारोह में गांव आने के दौरान ही उसकी मुलाकात नागेंद्र से हुई और फिर दोनों में फोन पर बातें होने लगी। नागेंद्र के घरवालों का कहना है कि 16 जनवरी को किशोरी के बुलाने पर नागेंद्र नागपुर पहुंचा। दोनों वहां से भागकर प्रयागराज के मदारीपुर गांव आ गए।
इस बीच किशोरी के परिजनों ने नागपुर के जरीपटका थाने में नागेंद्र के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। बताया जा रहा है कि किशोरी अभी 17 साल की है और उसके बालिग होने में करीब 2 महीने बाकी हैं। 18 जनवरी को महाराष्ट्र पुलिस उतरांव थाना पहुंची। दोनों को नागपुर ले गई। इसके बाद युवक को पुलिस अभिरक्षा में जरी पटका थाने की हवालात में बंद किया गया।
फोन पर मिली जानकारी
पिता राम जी ने बताया कि 21 जनवरी को नागपुर पुलिस ने फोन कर कहा- नागेंद्र को घर ले जाया जा सकता है। वह पत्नी पुष्पा और कुछ रिश्तेदारों के साथ नागपुर के लिए रवाना ही हुए थे कि 22 जनवरी की सुबह फोन आया कि नागेंद्र ने हवालात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
दोपहर 1.00 बजे के करीब वह जब थाने में पहुंचे तो देखा कि बेटा हवालात के दरवाजे पर सलाखों में फंसे फंदे पर लटका हुआ था। उसके पैर जमीन को छू रहे थे। पुलिस वालों ने बताया कि उसने सुसाइड किया है। पिता का कहना है कि बेटे के पैर जमीन पर थे और इससे साफ है कि मामला सुसाइड का नहीं है।
शाम 7 बजे तक नहीं हो सका था पोस्टमॉर्टम
पिता ने बताया- शाम 7.00 के करीब शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका है और अब पुलिस शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम करने की बात कह रही है। परिजनों ने बताया- नागेंद्र और किशोरी अलग-अलग जाति के हैं। किशोरी बनिया समाज से है। दोनों भाग कर प्रयागराज आए थे और कोर्ट मैरिज का भी प्रयास किया था, लेकिन नाकाम रहे।
