प्रयागराज (राजेश सिंह)। श्रद्धालुओं के सुगम, सुरक्षित एवं व्यवस्थित आवागमन के लिए यातायात पुलिस प्रयागराज महाकु़ंभ की तर्ज पर ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। खासकर स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो इसलिए खास तैयारी है।
20 जनवरी की सुबह तक विशेष यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू है। ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन को समझाने के लिए एक वीडियो डॉक्यूमेंटी भी बनाई है। इसके जरिए शहरियों, बारह से आने वाले वाहन चालकों को यह बताया जा रहा है कि कहां से जाएं, किधर से निकले, कहां का रूट ब्लाक है, बाईपास से कैसे जाएं।
असल में माघ मेले में मकर संक्रांति से लेकर मौनी अमावस्या तक रूट प्लान तैयार हुआ है। सात दिनों तक नो व्हिकल जोन घोषित किया गया है। यानि 19 जनवरी तक मेले में मेडिकल व प्रशासनिक वाहनों के अलावा अन्य किसी भी वाहन पर रोक रहेगी।
- शहर/कानपुर मार्ग/लखनऊ मार्ग-
1. प्लाट नं0 17 पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क कर पैदल काली मार्ग द्वारा अपर संगम मार्ग से संगम घाट, संगम हनुमान घाट व संगम रामघाट पर स्नान हेतु जा सकेगें। स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण स्नानार्थी अक्षयवट मार्ग, खडंजा वापसी मार्ग होकर त्रिवेणी मार्ग द्वारा सम्बन्धित पार्किंग में पहुंचकर अपने वाहनों से गंतव्य को वापस जा सकेगें।
2. गल्ला मण्डी पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क कर पैदल काली-2 मार्ग से बेणीबांय, मोरी रैम्प द्वारा किला घाट मार्ग पहुँच कर संगम मोरी घाट तथा संगम शिवाला घाट पर पहुंच कर स्नान कर सकेंगे। स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण/स्नानार्थी गंगामूर्ति चौराहा से ओल्ड जीटी मार्ग (थाना दारागंज कमिश्नरेट के सामने से) अथवा रिवर फ्रंट मार्ग द्वारा सम्बन्धित पार्किंग में पहुंचकर अपने वाहनों द्वारा गन्तव्य को वापस जा सकेगें।
3. नागवासुकि पार्किंग में श्रद्धालुगण/ स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नागवासुकि संगम स्नान घाट पर स्नान कर सकेगें, स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण स्नानार्थी सम्बन्धित पार्किंग से अपने वाहनों से अपने गन्तव्य को वापस जा सकेगें।
जौनपुर/वाराणसी मार्ग से आने वाले श्रद्धालु/स्नानार्थीः-
1. ओल्ड जीटी कछार पार्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नागवासुकि मार्ग द्वारा पान्दून पुल नं० 4 व 5 पश्चिमी के मध्य वने संगम स्नान घाट पर स्नान कर सकेगें, स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण/स्नानार्थी ओल्ड जीटी मार्ग द्वारा ओल्ड जीटी कछार पार्किंग में पहुँच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को जा सकेगें।
2. महुआबाग पार्किंग में श्रद्धालुगण / स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल जीटी रोड टीकरमाफी से त्रिवेणी मार्ग द्वारा संगम लोवर मार्ग-त्रिवेणी मार्ग चौराहा से बायें मुड़कर संगम लोवर मार्ग द्वारा अक्षयवट मार्ग-लोवर संगम मार्ग से दाहिने अक्षयवट मार्ग द्वारा संगम ऐरावत घाट पहुंच कर स्नान कर सकेंगें। स्नान करने के उपरान्त श्रद्धालुगण महावीर मार्ग द्वारा रिवर फन्ट-समुद्र कूप मार्ग व काली मार्ग द्वारा टीकरमाफी जीटी रोड से महुआबाग पार्किंग व अन्य सम्बन्धित पार्किंग से अपने वाहनों द्वारा अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
3. सोहम आश्रम पार्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल रिवर फ्रंट झूसी मार्ग द्वारा अक्षयवट मार्ग से पुल नं0 1 के दक्षिण बने संगम ऐरावत स्नान घाट पर स्नान कर सकेंगे, स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण महावीर मार्ग से समुद्रकूप मार्ग अथवा रिवर फ्रंट झूसी मार्ग से सोहम आश्रम पार्किंग या अन्य सम्बन्धित पार्किंग से अपने वाहनों द्वारा अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
मिर्जापुर-रीवा मार्ग से आने वाले श्रद्धालु स्नानार्थीः-
1. देवरख कछार पार्किंग में अद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल सोमेश्वर महादेव रैम्प मार्ग से सोमेश्वर महादेव संगम स्नान घाट पर स्नान कर सकेगें, स्नान के उपरान्त श्रद्धालुगण / स्नानार्थी उसी मार्ग से देवरख कछार पार्किंग अथवा सम्बन्धित पार्किंग में पहुँच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को जा सकेगें।
2. गंजिया पार्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल अरैल घाट मार्ग से फलाहारी बाबा आश्रम के सामने से अरैल बांध रोड पहुंच कर अरैल रैम्प द्वारा संगम अरैल घाट, संगम चक्रमाधव घाट एवं अन्य संगम स्नान घाटों पर स्नान कर सकेगें, स्नान के उपरान्त श्रद्धालगण अरैल रैम्प द्वारा अरैल बांध रोड पहुँच कर सच्चा बाबा आश्रम सुरियावीर तिराहा से गंजिया पार्किंग में पहुंच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को वापस जा सकेगें।
3. नव प्रयागम् पर्किंग में श्रद्धालुगण स्नानार्थी अपने वाहनों को पार्क कर पैदल नव प्रयागम् अप्रोच मार्ग से अरैल बांध रोड पर पहुंच कर नव प्रयागम् रैम्प द्वारा संकटमोचन मार्ग से अरैल संगम घाट, चकमाश्रय संगम घाट एवं अन्य संगम स्नान घाटों पर स्नान कर सकेगें, स्नान के उपरान्त श्रद्धालगण महाकाल रैम्प से अरैल बांध रोड, नव प्रयागम् अप्रोच मार्ग द्वारा सम्बन्धित पार्किंग में पहुँच कर अपने वाहनों से गन्तव्य को वापस जा सकेगें। पांटून पुलों पर वन-वे रहेगा।
विशेष: लखनऊ, कौशांबी, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी सहित मध्य प्रदेश, बिहार व महाराष्ट्र से शीघ्र प्रकाशित होने वाले सूरज वार्ता हिंदी दैनिक समाचार पत्र के लिए ब्यूरो चीफ, रिपोर्टरों व विज्ञापन प्रतिनिधियों की। मोबाइल नंबर- 9451559870


