Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

जिम संचालक की बाइक डिवाइडर से टकराई, मौत

sv news


प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में बाइक से लौट रहे जिम संचालक की बाइक आधी रात डिवाइडर से जा टकराई। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना में उसके दो दोस्त भी जख्मी हुए। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना रात दो बजे के करीब एयरपोर्ट थाना रोड पर हुई। 25 साल नवरंग यादव झलवा का रहने वाला था। झलवा में ही वह एक जिम संचालित करता था। झलवा में ही किराये के कमरे में रहकर शंभूनाथ कॉलेज से बीएएलएलबी करने वाले शौर्य चतुर्वेदी से उसकी दोस्ती थी।

चारों में थी दोस्ती

शौर्य के ही जरिये वह शुआट्स से बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई करने वाले देवघर, झारखंड निवासी प्रियांशु सिंह के संपर्क में आया। प्रियांशु भी झलवा में ही किराये के कमरे में रहता है। इसके साथ ही झलवा निवासी आशुतोष गुप्ता से भी उसकी दोस्ती थी।

महिला मित्र को लेकर पहुंचा था

प्रियांशु ने बताया कि उसकी एक दोस्त दिल्ली में रहकर सीए एग्जाम की तैयारी कर रही है। मंगलवार को वह माघ मेला घूमने आई थी। वह उसे लेकर माघ मेला गया और फिर शाम को हनुमान मंदिर में दर्शन करने गया। रात में वह अपनी दोस्त को लेकर आशुतोष, नवरंग और शौर्य से मिलने गया। वहां सभी ने पार्टी की।

जिम संचालक ही चला रहा था बाइक

रात एक बजे के करीब पांचों लौटने लगे। बकौल प्रियांशु, वह और उसकी दोस्त एक बाइक पर थे जबकि दूसरी बाइक पर नवरंग, आशुतोष व शौर्य थे। बाइक नवरंग चला रहा था। सभी एयरपोर्ट रोड से आगे बढ़ रहे थे।

वह अपनी दोस्त को लेकर कुछ आगे निकल गया और तभी आशुतोष का फोन आया। उसने बताया कि उनकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया है। बाइक डिवाइडर से जा टकराई है और इसमें नवरंग गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।

अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

वह लौटकर पहुंचा तो देखा कि नवरंग लहुलुहान हाल में पड़ा था। शौर्य के हाथ व पैर में चोट आई थी जबकि आशुतोष भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ था। कुछ ही दूर पर पुलिस पिकेट थी और पुलिसकर्मी मौके पर आ गए। तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां नवरंग को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि आशुतोष की गंभीर हालत को देखते हुए उसे भर्ती कर लिया गया। उधर शौर्य को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।

पुलिस ने बताया-एयरपोर्ट थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि बाइक अनियंत्रित होने से यह हादसा हुआ। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad